झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडीह विधानसभा कार्यालय में ध्वजारोहण किया

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडीह विधानसभा कार्यालय में ध्वजारोहण किया. सरयू राय ने कहा की अगले एक वर्ष राज्य की नदियों के संरक्षण के लिए युद्धस्तर पर कार्य करेंगे.

 

 

जमशेदपुर – भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भाजमो महानगर के तमाम कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर श्री राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश को आजाद हुए 73 वर्ष पुरे हो गए लेकिन यह देश आगे कैसे बढ़ेगा इस पर हमें विचार करना होगा. आजादी की लड़ाई के महानायकों ने जिस देश की परिकल्पना की थी वैसे देश को निमार्ण करने में हम सभी को प्रयास करना होगा. गरीब, शोषित के हक के लिए संविधान में कई प्रावधान बनाए गए. पिछड़ों, दलितों के लिए विशेष रियायत दी गई तथा नियम- कानून बनाए गए. आज देश विश्व में आर्थिक और सामरिक रूप से महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. लेकिन यह तभी संभव है जब देश में अमन चैन रहे. हमारे संविधान में वैचारिक विविधता को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. देश में रहन-सहन, खान पान, पहनावा सभी में अलग-अलग विविधता है. लेकिन जब संपूर्ण भारत की बात आती है तो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना हम सभी  एकजुट हैं और भारत की अखंडता और एकता बनाए रखना सबका कर्तव्य है.

श्री राय ने कहा की वर्ष 2004 में उन्होनें “दामोदर बचाओ अभियान” प्रारंभ किया था और इसके तहत प्रत्येक वर्ष नदियों के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए. निरंतर प्रयास के बाद आज दामोदर और स्वर्णरेखा अद्योगीक प्रदुषण से पुरी तरह मुक्त हो गया लेकिन नगरीय प्रदुषण के कारण नदियाँ आज भी दुषित हो रही हैं. हमारे घरों से निकलने वाला जल मल बिना ट्रीटमेंट के सीधे
नदियों में प्रवाहित हो रहा है. दामोदर किनारे केंद्र सरकार ने तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की स्वीकृती दी है. जमशेदपुर पूर्वी के मोहरदा क्षेत्र से निकलने वाले नाला में भी सरकार ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की स्वीकृती प्रदान की है. लेकिन जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में घरों से निकलने वाला कचड़ा नदियों में डंप हो रहा है नदियों को संरक्षित करने के लिए हम सभी को अपने स्तर से प्रयास करना होगा . श्री राय ने कहा इस गणतंत्र दिवस पर वे संकल्प लेते हैं की इस वर्ष नदियों के नगरीय प्रदुषण से बचाव के लिए वे विशेष रूप से कार्य करेंगे.

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू,मंजु सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, भास्कर मुखी, वंदना नामता, विकास गुप्ता, आकाश शाह, प्रकाश कोया, विजय राव, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, कन्हैया ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरूण सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, विनोद राय, अमर झा, संजय झा, काकुली मुखर्जी, पिंकी विश्वास, अनिकेत सावरकर, सुशील खड़का, राजू सिंहा, अशोक सिंह, नंदिता, प्रसंजीत सिंह, इंदु देवी, सुमन यादव, कंचन देवी, तारा देवी, आनंद गिल, सीता सिंह, पुतुल सिंह, किरण सिंह, सुनिता सिंह, असीम पाठक, गौतम धर,अशोक सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.