झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर को जान का खतरा, लगातार मिल रही धमकी

जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर से सटे आदित्यपुर एस टाइप में बालू कारोबारी की हत्या बुधवार को कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से आदित्यपुर नगर निगम के उपमहापौर अमित सिंह उर्फ बॉबी सहमे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कभी भी कुछ हो सकता है।

इस साल की शुरुआत से ही संजीव लोहार जान से मारने की धमकी दे रहा है जिसकी बॉबी सिंह ने प्रशासन से शिकायत करते हुए 26  फरवरी को आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आदित्यपुर पुलिस ने संजीव लोहार को तब भी नहीं पकड़ा। आज सुजय हत्याकांड में उसी संजीव लोहार को पुलिस खोज रही है जो मुख्य शूटर है। फरवरी में अगर संजीव लोहार की गिरफ्तारी होती तो शायद बालू कारोबारी की हत्या नही होती। इस मामले में जेल में बंद कुख्यात कृष्णा गोप पर हत्या करवाने का आरोप है जो दीपक हत्याकांड, कुछ साल पहले इसी सुजय पर गोलीचालन समेत कई मामलों को लेकर आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

अमित सिंह दीपक मुंडा हत्‍याकांड का मुख्‍य गवाह

अमित सिंह दीपक मुंडा हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं। साथ ही वे सुजय पर कुछ साल पहले हुए गोलीचालन में भी गवाह हैं जिसमें गवाही नहीं देने को लेकर खुद सुजय और बॉबी स़िंह को धमकियां लगातार मिल रही थीं पर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि शंकर दास नाम के एक व्यक्ति ने तो पुलिस के वरीय अधिकारियों तक को नंबरों की जानकारी के साथ पत्र लिखा था जिससे जेल में बंद कृष्णा गोप धमकी दे रहा था। खुद एक मामले में जमशेदपुर के टेल्को थाना की पुलिस ने इस नंबर को खोज निकाला है लेकिन आदित्यपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।