झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के आटो क्लस्टर के सभागार में सीआईआई के द्वारा सेप्टिक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

सरायकेला खरसावां – भारतीय उद्योग परिसंघ स्वास्थ्य और व्यावसायिक सुरक्षा पर कार्यशाला, कल्याण को बढ़ावा देना, कार्यस्थल में सुरक्षा को सशक्त बनाना आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के आटो क्लस्टर के सभागार में सीआईआई के द्वारा सेप्टिक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में सीआईआई एवं सीआईआई से बाहर के लोगों को भी शामिल किया गया है इस कार्यशाला में 120 डेलीगेट भाग ले रहे हैं
इस सेमिनार में मुख्य वक्ता रंजोत सिंह चेयरमैन सीआईआई झारखण्ड स्टेट काउंसिल एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर इमडेट जमशेदपुर प्राईवेट लिमिटेड ने कहा कि भारत आत्म निर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं जिसके कारण हम सबों के लिए सेप्टिक सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है भारत में इंडस्ट्री को प्रोत्साहन दिया जा रहा है इंडस्ट्री में ज्यादा युवा काम से जुड़ रहे हैं और सेप्टिक पर ज्यादा चिंता बनी रहती है और यह सेमिनार के माध्यम से युवाओं को सेप्टिक पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सिखाया जाता है

दिलू पारिख अध्यक्ष सीआईआई जमशेदपुर जोनल काउंसिल और प्रबंध निदेशक वैदेही मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि रैकरिंग सेप्टिक पर सेमिनार आयोजित किया जाता है और हमेशा रैकरिंग सेप्टिक दिया जाता रहेगा नये नये टेक्नोलॉजी आ रहे हैं इसके लिए भी रैकरिंग सेप्टिक टेरेनिंग की हमेशा आवश्यकता है सुरक्षा नेतृत्व से तात्पर्य प्रभावी नेतृत्व रणनीतियों के माध्यम से किसी संगठन के भीतर सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के अभ्यास से है। इसमें शीर्ष प्रबंधन से लेकर फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं तक संगठन के सभी स्तरों पर सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है सुरक्षा नीतियों, प्रक्रियाओं और प्रथाओं को स्थापित करने के साथ-साथ सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं।
स्वागत भाषण दिलू पारिख ने किया इस सेमिनार में सीआईआई सेमिनार संयोजक सीआईआई झारखंड सेफ्टी पैनल और चीफ-सेफ्टी टाटा स्टील लिमिटेड नीरज कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि कार्यस्थल सुरक्षा से तात्पर्य नौकरी के दौरान कर्मचारियों की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों और प्रथाओं से है। इसमें कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं, चोटों, बीमारियों और खतरों की रोकथाम सहित विभिन्न पहलू शामिल हैं। यहां कार्यस्थल सुरक्षा के कुछ प्रमुख तत्व दिए गए हैं इसमें अभिषेक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा (मैकेनिकल रखरखाव), टाटा स्टील लिमिटेड ने भी अपने विचार व्यक्त किए