झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के दो पीडीएस दुकानों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के दो पीडीएस दुकानों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सरायकेला खरसावां – गम्हरिया राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के दो पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया बताते चलें कि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आर टी डी ए संदीप कुमार दौराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा अलग अलग क्षेत्र के कुल 40 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में रजिस्टर इंट्री, राशन वितरण की विवरणी समेत अन्य बिंदुआँ का जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राशन डीलरों को ग्रामीणों के साथ सहयोगात्मक भाव रखने, उचित एवं निर्धारित दर पर ससमय राशन उपलब्ध कराने तथा अपने दुकान निर्धारित समयानुसार खोलने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के क्रम में विभिन्न माध्यम से की राशन डीलरों द्वारा अपने इच्छानुसार दुकान खोलने, कम राशन देने, दुकान बंद रहने जैसी शिकायतों पर दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा की जितने भी दुकानों का निरीक्षण आज किया गया है उनमें ऐसे दुकान जिनमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आमजनों की शिकायत सत्य पायी गईं है उन पर नियमसंगत करवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा की जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किसी भी दिन किसी भी समय दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। अतः सभी पी डी एस डीलर निर्धारित समयानुसार दुकान खोले राशन कार्ड धारियों को उचित मात्रा में राशन दें तथा यह सुनिश्चित करे की लाभुकों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा की सभी पीडीएस दुकानदार विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में नियमानुसार कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोताही (जैसे समय पर दुकान नहीं खुलना, राशन कम देना, राशन के बदले राशि वसूलना इत्यादि) पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*====================================*