झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई: पुलिस बन धमकाने के मामले में 1.50 करोड़ की ठगी के फरार आरोपी मिंटू मंगोतिया पर एफआईआर

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना में रांची पुलिस मुख्यालय का बड़ा अधिकारी बनकर हजारी सिंह प्रजापति के बेटे को धमकाने के मामले में एफआईआर (भादवि की धारा 419/505) दर्ज कर ली गई है। दर्ज मामले में हजारी सिंह ने जुगसलाई थाना में वर्ष 2015 में दर्ज 1.50 करोड़ की ठगी के फरार आरोपी मिंटू मंगोतिया उर्फ राजकुमार मंगोतिया को आरोपी बनाया है। हजारी ने 14 जुलाई को फोन पर बातचीत व धमकाने का ऑडियो भी पुलिस को सबूत के तौर पर दिया है।

इस मामले में डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने संज्ञान लेने के बाद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। दर्ज मामले के मुताबिक 14 जुलाई को मोबाइल नंबर 9508450502 से हजारी सिंह के बेटे के मोबाइल पर दिन के सवा बारह बजे कॉल आया। मिंटू ने अपने को रांची पुलिस मुख्यालय का बड़ा पदाधिकारी बताते हुए कहा कि जुगसलाई थाने में हजारी सिंह ने केस किया है, जिसमें लड्डू मंगोतिया जेल में है।