झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से आज जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले के वरीय पदधिकारियों द्वारा खरकई ब्रिज, आदित्यपुर टोल ब्रिज, दो मुहानी चेक पोस्ट, पटमदा रोड, एमजीएम थाना चेकपोस्ट आदि का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों से विधि-व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने के कार्यों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होने आगंतुक पंजी की भी जांच की तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों से आगंतुकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया । साथ ही अंतर्राज्यीय आगंतुकों को बिना वाहन पास जिले में एंट्री नहीं देने का सख्त निर्देश दिया गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी को सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही गई तथा चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वही कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर रोड के किनारे गुटका दुकान को सील करने की कार्रवाई भी की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चन्दन कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी नन्दकिशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।