जमशेदपुर : को रोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.बुधवार को 140 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या1677 है
जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है बुधवार को 140 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.।इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
1677 हो गई है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1677 हो गई.
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 22 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 140 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान
कोविड वार्ड में भर्ती 22 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 140 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.