झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

979 लोगों ने लिया कोविड-19 का टीका कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

*979 लोगों ने लिया कोविड-19 का टीका कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण*

कार्यपालक पदाधिकारी ने आरबीएस स्कूल में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया इस दौरान कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त कार्यालय कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई।वैक्सीन लेने के लिए आए हुए लोगों को कोई असुविधा नहीं हो से संबंधित निर्देश दिए गए
कर्यपलक पदाधिकारी ने बताया आज आरबीएस स्कूल में कुल 879और राजस्थान भवन में 100 लोगो ने टीका लगाया इस अवसर पर टीकाकरण केंद्र में प्रतिनियुक्ति नगर प्रबंधक राहुल कुमार ,निशांत कुमार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन, राजेश कुमार, रवि ,चंदन ,राकेश , विनोद आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
*कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज 51 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के मरम्मतती का कार्य पूरा*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार स्ट्रीट लाइट मरम्मती का कार्य संकोसाई रोड न 1,5, जयगुरु नगर, खड़िया बस्ती, ओल्ड पुरुलिया रोड, ज़ाकिरनगर, बिग बाजार के पीछे, चाणक्यपुरी, दाईगुट्टू रोड न 1 तथा अन्य जगहों पर कुल 51 स्ट्रीट लाइट मरम्मति का कार्य कराया गया ।
नगर प्रबंधक निशांत कुमार के देखरेख में प्राप्त शिकायतों के आधार पर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मतती के कार्य कराए गए।
*=============================*
*=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के कार्य प्रगति का निरीक्षण संबंधित पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उल्दा पंचायत के पंचायत सचिव सह जनसेवक पीयूष कुमार मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सुनील मुर्मू ग्राम दीग्री (2019-20), किस्ता कैवर्ट दिग्री (2019-20), मुलो माहली ग्राम उल्दा (2019-20) के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाते हुए जल्द से जल्द लाभुकों को आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
*=============================*
*=============================*
पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत व मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज 06 का मरम्मती कराया गया वहीं 22 जून तक 45 जलमीनार का मरम्मत कराया जा चुका है। शेष अकार्यरत 216 सोलर जलमीनार का मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है ।
*=============================*