झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआईआई फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को दिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं पच्चीस पल्स ऑक्सीमीटर

*सीआईआई फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को दिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं पच्चीस पल्स ऑक्सीमीटर*

कोरोना संक्रमण रोकथाम के विरूद्ध जारी अभियान में हर वर्ग का साथ जिला प्रशासन को मिल रहा है । इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार को आज सीआईआई फाउंडेशन द्वारा पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं पच्चीस पल्स ऑक्सीमीटर सौंपा गया । इस मौके पर उपायुक्त ने इस नेक कार्य के लिए सीआईआई का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं उपचार में यह उपकरण काफी उपयोगी होंगे । साथ ही उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की आवश्यकता को देखते हुए सीआईआई के प्रतिनिधियों के समक्ष और भी पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने की बात रखी जिसे उनके प्रतिनिधियों ने सहर्ष स्वीकार किया ।
*=============================*
*=============================*
*जिला उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को वज्रपात के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति करेगा जागरूक*

जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट डिविजन के द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से वज्रपात के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । वज्रपात के कारण कई लोगों की मृत्यु हर वर्ष होती है, ऐसे में वज्रपात के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए इसके प्रति जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा । इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन तथा अन्य उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
*विधायक बहरागोड़ा के साथ उप विकास आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मोहल्ला, चौक चौराहों का किया निरीक्षण, जन समस्याओं से हुए अवगत*

विधायक बहरागोड़ा समीर मोहन्ती के साथ उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत बहरागोड़ा मुख्य बाजार का निरीक्षण करते हुए जन समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की जो भी समस्या है उस पर जल्द से जल्द यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। राजलाबांध में निरीक्षण के दौरान बरसात में जलजमाव की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे नाली निर्माण की बात कही गई जिस पर उप विकास आयुक्त ने ए ई अफराज आलम को मापी करने का निर्देश देते हुए आश्वस्त किया कि नाली निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू एवं सीओ जीतराई मुर्मू को निर्देश दिया गया कि मुख्य बाजार का नाली जाम होने के कारण सड़क पर पानी बहने की समस्या का निराकरण करें।
शिरीसतोला चौक के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय दुकानदार और ठेला लगाने वाले दुकानदारों ने मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग रखी, कहा कि मार्केट कंपलेक्स बन जाने से कई दुकानदारों को स्थायी रूप से स्थान मिल जाएगा। इसके बाद जिला परिषद डाक बंगला परिसर का निरीक्षण किया गया ।
साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल एवं काशीदा पंचायत में क्रियान्वित रूर्बन मिशन की योजनाओं(हेरिटेज विलेज) का जायजा लिया गया एवं संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर ए ई तथा अन्य उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
*पोटका- 18 प्लस आयु वर्ग में कोविड टीका को लेकर भारी उत्साह, टीका लेने के लिए महिलाएं भी आ रहीं आगे*

पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत में 18 प्लस के वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को विशेष कैंप लगाया गया, जहां पंचायत क्षेत्र के 350 युवाओं ने कोविशिल्ड का पहला डोज लिया । यहां वैक्सीनेशन को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी । पंचायत की ओर से जारी किये गये टोकन नंबर के सिस्टम से लोगों ने लाईन मे अपनी बारी का इंतेजार कर वैक्सीन लिया । इस दौरान भीड़ में किसी तरह विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नही हो, जिसको लेकर पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा भी काफी देर तक जमे रहे । पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों के मन से भ्रम हटने लगा है, जिसके कारण पंचायत क्षेत्र में संचालित वैक्सीनेशन कैंप में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है । कार्यकारी समिति प्रधान सावित्री सरदार ने बताया की जुड़ी पंचायत में दो बार लगाये गये कैंप में काफी संख्या मे युवाओं ने वैक्सीन लिया । शेष बचे लोगों को भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया से लाभान्वित किया जायेगा इस कैंप को सफल बनाने मे प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावोडिया, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, राधेश्याम मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
*=============================*