झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होल्डिंग टैक्स पर विधानसभा में पुर्नविचार के आश्वासन के बावजूद भी वर्तमान में लागू किए गए होल्डिंग टैक्स के स्थगन आदेश निर्गत नहीं किए जाने पर झारखण्ड सरकार के प्रति आम जनमानस आक्रोशित

होल्डिंग टैक्स पर विधानसभा में पुर्नविचार के आश्वासन के बावजूद भी वर्तमान में लागू किए गए होल्डिंग टैक्स के स्थगन आदेश निर्गत नहीं किए जाने पर झारखण्ड सरकार के प्रति आम जनमानस आक्रोशित

जमशेदपुर: होल्डिंग टैक्स पर विधानसभा में पुर्नविचार के आश्वासन के बावजूद भी वर्तमान में लागू किए गए होल्डिंग टैक्स के स्थगन हेतु आदेश निर्गत किए जाने हेतु समाज सेवी सत्य नारायण अग्रवाल ने मुख्य मंत्री झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर मांग की है
श्री अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 1511-29-4-2022 के द्वारा राज्य में नये दर से राज्य में होल्डिंग टैक्स लागू कर दिया गया उपरोक्त अधिसूचना के तहत लागू किए गए होल्डिंग टैक्स में अत्यधिक वृद्धि के कारण पूरे झारखंड में सरकारी रवैए से जनता में बेचैनी और असंतोष भी है यह वृद्धि न्याय संगत भी नहीं पड़ती है श्री अग्रवाल ने कहा है कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व सांसद जमशेदपुर अजय कुमार और सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने भी अधिसूचना वापस लेने का आग्रह झारखण्ड सरकार से किया है और
होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर पुर्नविचार करने की मांग की है
श्री अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र 2022 में विधायक मंगल कालिंदी, सरयू राय,विरंची नारायण और नीरा यादव के द्वारा विधानसभा पटल पर प्रशन उठाकर उपरोक्त अधिसूचना वापस लेने/पुर्नविचार करने की मांग झारखण्ड सरकार से की इस संबंध में सदन में मौजूद झारखण्ड सरकार के प्रभारी मंत्री सत्या नंद भोक्ता ने सदन में आश्वासन दिया था कि सरकार होल्डिंग टैक्स वृद्धि मामले पर पुर्नविचार करेगी
श्री अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि बहुत दुखी मन से पत्र लिखना पड़ रहा है कि लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी उपरोक्त विषय पर अब तक कुछ नहीं किया गया उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर निगम के अधिकारी अत्याधिक होल्डिंग टैक्स वसूली की वाह वाही लेने के लिए आम जनता को नई दर से टैक्स भुगतान करने हेतु तरह तरह से परेशान कर रही है और होल्डिंग टैक्स धारी पर दबाव बना रहे हैं उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी होल्डिंग टैक्स होल्डर को फाईन लगाने एवं अन्य कारवाई करने का भय दिखा रहे हैं
श्री अग्रवाल ने पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल झारखण्ड सरकार, विधानसभा अध्यक्ष झारखण्ड सरकार,बन्ना गुप्ता स्वास्थ एवं आपदा प्रबंधन मंत्री झारखण्ड सरकार,सत्या नंद भोक्ता नगर विकास एवं आवास प्रभारी मंत्री झारखण्ड सरकार, गीता कोड़ा सिंहभूम सांसद, मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार, सचिव नगर विकास आवास झारखण्ड सरकार, सरयू राय, मंगल कालिंदी, विरंची नारायण,नीरा यादव विधायक सहित झारखण्ड के सभी विधायकों को पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है श्री अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि विधानसभा पटल पर दिए गए आश्वासन के अनुसार तब तक होल्डिंग टैक्स की वसूली पर रोक लगाने हेतु आदेश निर्गत करने और साथ ही तत्काल बगैर फाईन के पुराने दर पर ही होल्डिंग टैक्स वसूल करने की आदेश निर्गत करने की मांग की है