करमा पूजा के अवसर पर विधायक सरयू राय ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने करमा पुजा के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न करमा पुजा आयोजनों में हिस्सा लिया । श्री राय ने उरांव समिति , तुरी समाज, भुइयां समाज न्यु सीतारमडेरा बिरसानगर जोन नम्बर 6 उरांव समाज सहित अन्य स्थानों पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित झारखंड के पावन पर्व करमा पूजा में शरीक हुए । इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी उपस्थित थे । श्री राय ने आदिवासी उरांव समाज सीतारमडेरा के कार्यक्रम में पारंपरिक ढोल एवं बाजा बजाकर करमा का पर्व मनाया । श्री राय ने कहा कि करमा पूजा झारखंड की अटूट आस्था का पर्व है इस पर्व में जीतने भी आदिवासी और गैर आदिवासी लोग है जो झारखंड में पले, बढ़े है वे बड़ी आत्मीयता के साथ इस पर्व को मनाते हैं और आदिकाल से इस पर्व से लोगों का जुड़ाव रहा है, करमा पुजा झारखंड की संसकृति का अभिन्न हिस्सा है और यहाँ की संस्कृति के आदर के लिए हम सभी को इस तरह के आयोजन में भाग लेना चाहिए भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा यह करमा पुजा प्रकृति का महान पर्व, आदिवासी समाज के लोग पुरे विधि विधान के साथ इस पूजा को वर्षो से मनाते आ रहें हैं । कोरोना काल ने मानव जाति को प्रकृति के महत्व से रुबरु करवा दिया ।
इस दौरान भाजमो नेता सुधीर सिंह, भाजमो अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, सीतारमडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा