झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विजय आनंद मूनका होंगे सिंहभूम चैंबर के नये अध्यक्ष, कहा- व्यापारियों की सुरक्षा और स्वाभिमान मेरी प्राथमिकता

विजय आनंद मूनका होंगे सिंहभूम चैंबर के नये अध्यक्ष, कहा- व्यापारियों की सुरक्षा और स्वाभिमान मेरी प्राथमिकता

जमशेदपुर-: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी हलचल आज शांत हो गयी. चुनाव में अध्यक्ष तथा महासचिव समेत लगभग सभी पदों पर सहमति बन गयी है. सहमति बनाने के लिए आज शाम चैंबर भवन में बैठक हुई. इसमें निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया, सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, मुकेश धूत, मानव केडिया आदि शामिल हुए. इसमें सुरेश सोंथालिया ने बड़ा दिल दिखाते हुए विजय आनंद मूनका के पक्ष में अपनी दावेदारी वापस ले ली. इसके साथ ही विजय मूनका के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया. महासचिव पद के लिए मानव केडिया पर सहमति बनी. चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भलोटिया ने बताया कि बैठक में सभी मुद्दों को हल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरेश सोंथालिया ने बड़ा दिल दिखाते हुए विजय आनंद मूनका को अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया.
चैंबर के भावी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झारखण्ड वाणी संवाददाता से बातचीत में कहा कि चैंबर में अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता व्यापारियों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. व्यापारियों की स्थानीय, राज्यस्तरीय और राष्ट्र स्तरीय समस्याओं पर क्रमवार तरीके से काम होगा. उन्होंने कहा कि अब तक इंडस्ट्रियल एरिया में झारखंड ऊर्जा निगम की सप्लाई नहीं है. इससे जमशेदपुर के व्यापारियों को बोकारो जाकर प्लांट लगाना पड़ रहा है. चैंबर इंडस्ट्रियल एरिया में सर्वप्रथम झारखंड ऊर्जा निगम की बिजली सप्लाई शुरू कराने का काम करेगा. इसके अलावा जीएसटी और इनकम टैक्स की खामियों को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा.