झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चार दिनों से ओएनजीसी के 38 कर्मी अब भी लापता नौसेना का सर्च अभियान जारी मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ओएनजीसी के 36 कर्मचारी अब भी लापता हैं

*हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त इंजन बोगी से अलग होकर नदी में गिरा। कनरंवा स्टेशन के पास हुआ दुर्घटना। कोई हताहत नहीं। बाल बाल बचे सैकडों यात्री। हटिया से राउरकेला जा रही थी ट्रेन।*

*भारत में कोशिश 19 के 2,76,070 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,57,72,400 हुई। 3,874 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,87,122 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,29,878 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,23,55,440 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,70,09,792 हो गया है।

*रांची-झारखंड हाईकोर्ट ने ई-पास बाध्यता खत्म करने की मांग को लेकर दायर याचिका ख़ारिज कर दी। झारखण्ड हाई कोर्ट ने कहा कि सब्ज़ी और दूध लाने के लिए मोटरसाइकिल से जाने की जरूरत नहीं है, लोग पैदल चलकर भी यह काम कर सकते हैं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद इस याचिका को ख़ारिज कर दी।*

*बागबेड़ा शिशु मंदिर विद्यालय में 18 प्लस से 44 आयु के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण आयोजित की गई। इस तरह सर्वप्रथम बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 निवासी ऋतंभरा कुमारी ने कोविड शिल्ड का पहला टीका लेकर शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चला। इस शिविर में कुल 300 लोगों ने टीका लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाए थे।इस दौरान जमशेदपुर के हर कोने कोने से लोग इस शिविर में पहुंचकर टीका लेने का कार्य किए। बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शिविर में टीका लेने हेतु महिलाए और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। इस शिविर है टीका का कमरा एवं वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई थी। टीका लेने वाले को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि तत्पर थे।
इसके पूर्व इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला पार्षद किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि राजु सिंह, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद ने शिविर का निरीक्षण कर हर व्यवस्था उपलब्ध करवाने का कार्य किए जिससे कि टीका लेने वाले सहित संबंधित कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 251 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 1894 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 53 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 322828 पॉजिटिव मामले, 28841 सक्रिय मामले, 289333 ठीक, 4654 मौतें हुई हैं*

*ताउते का कहर चार दिनों से ओएनजीसी के 38 कर्मी अब भी लापता, नौसेना का सर्च अभियान जारी मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ओएनजीसी के 36 कर्मचारी अब भी लापता हैं.
मुंबई:अरब सागर में चार दिन पहले मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ओएनजीसी के 38 कर्मचारी अब भी लापता हैं. उन्हें खोजने के लिए नौ सेना का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. ताउते तूफान ने मुंबई तट पर बड़ी तबाही मचाई थी.
लापता लोगों की तलाश में नौसेना बड़े पैमाने पर, चौबीसों घंटे बचाव प्रयास का नेतृत्व कर रही है जिसमें इसके कई जहाज, पी-81 टोही विमान और सी किंग हेलीकॉप्टर, साथ ही तटरक्षक और ओएनजीसी के जहाज शामिल हैं, ताकि डूबे हुए बजरे और अन्य जहाजों से बचे लोगों का पता लगाया जा सके.
उल्लेखनीय है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. नौसेना ने आज बृहस्पतिवार को भी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और हवाई मार्ग से तलाश एवं बचाव अभियान चला रही है.पी305 पर मौजूद लोगों में से अब तक 37 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने बजरे पी305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 188 को बचा लिया है, दो लोगों को ‘टगबोट’ वारप्रदा से बचाया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि अब लोगों के जीवित मिलने की संभावना बहुत ही कम है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने घोषणा की है कि वह पड़ताल करेगी कि चक्रवात की चेतावनी के बावजूद यह बजरे पानी में क्यों थे?
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान आज चौथे दिन भी जारी है. नौसेना के पोत तथा विमान पी305 पर मौजूद लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. यह बजरा मुंबई तट से 35 समुद्री मील दूर पर डूब गया था.” उन्होंने बताया कि नौसेना का एक अन्य पोत आईएनएस तलवार भी इस अभियान में मदद कर रहा है.*

*पंजाब: मोगा के पास कल देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक़्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।*

*दिल्‍ली में लॉकडाउन कब हटेगा, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया यह जवाब*

सीएम केजरीवाल ने कहा, एलजी से चर्चा के बाद लॉकडाउन को लेकर जो सहमति बनेगी, आपको बताऊंगा

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे आ गया है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक एक सुरक्षित स्तर है.ऐसे में क्या दिल्ली सरकार अब दिल्ली में लॉकडाउन हटाएगी?दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘शनिवार-रविवार को मैं एलजी से बात करूँगा.. और हम दोनों के बीच जो भी सहमति बनेगी, जो निर्णय लिया जायेगा मैं आपके सामने रखूँगा.’गौरतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉक डाउन खुलने की चर्चा धीरे धीरे जोर पकड़ रही है. दिल्‍ली में पिछले चौबीस घंटों में 3009 नए मामले आए जबकि 252 की मौत हुई. एक अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले है. एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे हुई, 11 अप्रैल के बाद सबसे कम एक्टिव केस हैं.*

*मुंबई में कोरोना के 1500 से भी कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आया*

मुंबई में पिछले चौबीस घंटों में 1416 नए केस दर्ज हुए हैं
मुंबई: महानगर मुंबई में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. केसों में आई इस कमी का असर पॉजिटिविटी रेट पर भी पड़ा है और यह गिरते हुए 5% से नीचे आ गया है. मुंबई में पिछले चौबीस घंटों में 1416 केस दर्ज हुए जबकि 54 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है. शहर में पिछले चौबीस घंटों में 33078 हुई हैं और शहर की पोजिटविटी रेट 4.28% फीसदी पर आ गई है, यह फरवरी के बाद से सबसे कम है.गुरुवार को शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.84% था. शहर में इस समय रिकवरी रेट गिरकर 93% तक आ गया है.