झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

19 दिसंबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पहली बार एक दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित किए जा रहे हैं

आगामी 19 दिसंबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पहली बार एक दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित किए जा रहे हैं। इस बाबत आज जमशेदपुर टेल्को के घोड़ाबांदा स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन , मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन आफ झारखंड के चेयरमैन सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्टर गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से एसोसिएशन के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट एस के तोमर, कोषाध्यक्ष सह पैदल चाल के राष्ट्रीय विजेता मानिक लाल चटर्जी, संयुक्त सचिव पूर्व राष्ट्रीय स्तर के एथलीट मुकेश सिंह और पूर्व राष्ट्रीय धावक साबू जोसेफ की उपस्थिति । इस प्रेस वार्ता में एक दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए झारखंड मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव एस के तोमर ने बताया कि यह प्रतियोगिता जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 19 दिसंबर 2021 को पूर्वाहन नौ बजे प्रारंभ होगा जो संध्या 5 बजे तक पुरस्कार वितरण के उपरांत समापन होगा। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के कई जिलों के 35 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय,राज्य स्तर और साधारण वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ियों भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में अब तक 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना निबंधन कराया है ।प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए कुल चार आयु वर्ग बनाए गए हैं पहला- आयु वर्ग 35 से 49, दूसरा- आयु वर्ग 40 से 59 ,तीसरा -आयु वर्ग 60 से 69 और चौथा- आयु वर्ग 70 वर्ष से अधिक का है ।वहीं महिलाओं में 2 आयु वर्ग बनाए गए हैं पहला- 35 वर्ष से 49 वर्ष, एवं दूसरा -60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग , इस प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए कुल 50 इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं ।जिसमें पुरुषों के लिए मुख्य रूप से 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर , 3 किलोमीटर की पैदल चाल , लंबी कूद , गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक की स्पर्धा है , वहीं महिलाओं के लिए मुख्य रूप से 100 मीटर , 400 मीटर , 1500 मीटर की दौड़, 1 किलोमीटर पैदल चाल , लंबी कूद , गोला फेंक , चक्का फेंक और भाला फेंक की स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसके अलावा ओपन कैटेगरी में 16 वर्ष से अधिक के युवा खिलाड़ियों के लिए बालक और बालिका वर्ग में कुल 4 इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं । इस प्रतियोगिता में कुल 54 इवेंट आयोजित हो रहे हैं। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक के अतिरिक्त मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा ।शेष प्रतिभागियों को आयोजन समिति के द्वारा प्रतिभागीता प्रमाण- पत्र प्रदान किए जाएंगे ।इस प्रतियोगिता में कुल 54 स्वर्ण पदक , 54 रजत पदक और 54 कांस्य पदक विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए क्वालिफाइड टेक्निकल ऑफिशियल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है , बकौल एसोसिएशन के महासचिव इस प्रतियोगिता को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। झारखंड के दूसरी जिला से आने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था की जा चुकी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित किसी प्रकार की पूछताछ करनी हो तो अधिकारिक मोबाइल नंबर 92 34 27 52 51 और 91 10 94 31 52 पर संपर्क किया जा सकता है ।आज के प्रेस वार्ता संचालन एसोसिएशन के एस के शर्मा ने अध्यक्षता गुरदेव सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मानिक लाल चटर्जी ने दिया।