झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युवाओं के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की जगह सीएम ममता की तस्वीर

पश्चिम बंगाल: युवाओं के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की जगह सीएम ममता की तस्वीर जानें कारण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो के साथ जारी कर रही है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि राज्य सरकार टीका निर्माताओं से अपने संसांधनों से सीधे टीका खरीद रही है. देश के अन्य हिस्से की तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ दिया जा रहा है, लेकिन 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को ममता बनर्जी की फोटो वाला प्रमाण पत्र दिया जा रहा है.*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले चौबीस पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 293 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज आठ संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 341218 पॉजिटिव मामले, 5686 सक्रिय मामले, 330478 ठीक, 5054 मौतें हुई है। लोहरदगा:- 6 जून 2021 जिला में कोरोना के 22 मरीज हुए ठीक, 03 नये मामलों की भी हुई पुष्टि आज 01 संक्रमित की मृत्यु हुई*

*जमशेदपुर महानगर अंतर्गत मोर्चा द्वारा सात दिन आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 932 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। जिनमें भाजयुमो- 235 यूनिट, ओबीसी मोर्चा- 214 यूनिट अनुसूचित जनजाति मोर्चा- 105 यूनिट, महिला मोर्चा- 85 यूनिट अनुसूचित जाति मोर्चा- 73 यूनिट, किसान मोर्चा- 135 यूनिट, अल्पसंख्यक मोर्चा के 85 यूनिट शामिल हैं।*