नई दिल्ली। “यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया” नई दिल्ली द्वारा “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर वर्चुअल देशभक्ति का कार्यक्रम किया। जिसमें आनलाइन पूरे भारत से यूथ हॉस्टलर ने भाग लिया। राष्ट्रीय पदाधिकारी,राज्य शाखा और इकाई के पदाधिकारियों सहित लगभग 175 लोगों ने भाग लिया। इस वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल प्रोमोशन कमेटी द्वारा किया गया। इस वर्चुअल सेमिनार का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज जौहरी जी ने किया और बताया यूथ हास्टल में महिलाओं की अहम भूमिका है। लगभग 30% महिलाओं की सदस्यता है और ट्रैकिंग कार्यक्रमों में 10% हिस्सेदारी रहती है। भारतवर्ष में कई इकाइयों सिफँ महिलाओं द्वारा संचालित है। इससे पूर्व सभी अतिथियों,वक्ताओं व श्रोताओं का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त (आई०ए०एस०) मो० शफी पंडित जी ने किया। मीटिंग को राष्ट्रीय चेयरमैन एस० वेंकट ने भी संबोधित किया।देशभर से सदस्यों ने देशभक्तिकार्यक्रम प्रस्तुत किये।अंत में धन्यवाद प्रस्ताव सीईओ भूपेश पांडे जी ने ज्ञापित करते कहा इस तरह कि वर्चुअल कार्यक्रमों का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आगे भी लगातार करता रहेगा।इसमें लखनऊ से शान-ए-अवध इकाई के उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल एवं सचिव पंकज श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष