झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

यदि समय पर भत्ता का भुगतान नहीं किया जाता है तो गृह रक्षकों के द्वारा आन्दोलनात्मक रुख अख्तियार किया जाएगा

जमशेदपुर-  गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ के प्रदेश प्रवक्ता कमल कुमार शर्मा के द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर अस्पताल खासमहल पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में 42 गृह रक्षकों की सुरक्षा निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है विगत छह माह से कर्तव्य में प्रतिनियुक्ति गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता की राशि बकाया एवं लंबित पड़ी है इस बकाया। राशी का भुगतान गृह रक्षकों को नहीं किया गया है इसको लेकर गृह रक्षकों में क्षोभ एवं आक्रोश व्याप्त है समय पर कर्तव्य भक्ता की राशि नहीं मिलने के कारण पारिवारिक आर्थिक स्थिति चरमरा गई है बाल बच्चों का भरण पोषण एवं यहां तक की भत्ता नहीं मिलने के अभाव में बाल बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है बकाया भत्ता की मांग को लेकर कार्यरत गृह रक्षकों के द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों सहित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्राचार कर अवगत करवाया गया है एवं बाध्य होकर यह निर्णय लेने को मजबूर हुए हैं कि यदि समय पर भत्ता का भुगतान नहीं होता है तो गृह रक्षकों द्वारा आंदोला त्मक रुख अख्तियार किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी