झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वर्षों से लोगों की चिर परिचित मांग पूरी,टाटा सेकेंड एंट्री गेट का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया

वर्षों से लोगों की चिर परिचित मांग पूरी,टाटा सेकेंड एंट्री गेट का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया

जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में एक और बड़ी सुविधा बहाल हो गई है। वर्षों से शहरवासियों के चित परिचित मांग टाटानगर सेकंड एंट्री गेट के उदघाटन और चालू होने से पूरी हो गई है। आज इसका  उदघाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय और विधायक मंगल कालिंदी, सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंटडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ-साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू और सीनियर डीसीएम मनीष पाठक भी मौजूद थे।साथ ही बर्मामाइंस छोर पर एक टिकट काउंटर की भी सुविधा रेल यात्रियों के लिए बहाल कर दी गई है।कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों का स्वागत डीआरएम ने शॉल ओढ़ाकर किया।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में बर्मामाइंस की ओर से स्टेशन जाने के लिए सेकेंडरी एंट्री गेट का सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने एंट्री गेट का निरीक्षण किया और पाई गई कुछ खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सेकेंडरी एंट्री गेट के खुलने से शहर की एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। सांसद ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और लगे हाथ रेलवे से मांग की कि सेकेंडरी गेट से एक अंडरपास बनवाया जाए जो जुगसलाई फाटक के पास से एक अंडर ब्रिज होकर पर्वती घाट के पास निकले।इसके अलावा यह भी मांग की गई कि बर्मामाइंस से आने वाली सड़क का चौड़ीकरण हो ताकि जाम से मुक्ति मिले। बर्मामाइंस से होकर स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहले रेलवे ओवरब्रिज होकर जाना पड़ता था।जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती थी। सड़क जाम भी होता था। सेकंड एंट्री गेट खुल जाने से साकची, टेल्को, बर्मामाइंस, गोलमुरी आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में डीआरएम विजय कुमार साहू ने सभी आगंतुकों और गणमान्य लोगों का गुलदस्ता से स्वागत किया और कहा कि सेकेंडरी एंट्री गेट टाटानगर स्टेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस गेट से साकची, टेल्को, बर्मामाइंस, गोलमुरी जैसे इलाकों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।पहले केवल टिकट काउंटर ही था जिससे टिकट लेकर लोग ओवर ब्रिज होकर स्टेशन पहुंचते थे। अब इस असुविधा से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि टिकट काउंटर और एंट्री गेट के साथ-साथ लोगों को पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।जल्द ही लोगों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आदित्यपुर से आसनबनी तक जल्द ही थर्ड लाइन का कार्य भी पूरा  कर लिया जाएगा।
इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास 18 अक्तूबर 2018 को किया गया था।सेकेंड इंट्री की मांग काफी पुरानी थी, जिसे रेलवे की ओर से पूरा कर दिया गया है।आने वाले दिनों में भी टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को और सुविधायें दी जायेगी।
समारोह में मुख्य रूप से टाटानगर के सीटीआई मलय मलिक सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता के अलावा रेल अधिकारी मौजूद थे।