झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग की अध्यक्षता में सभी मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक

वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग की अध्यक्षता में सभी मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 को लेकर मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्यों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त 60 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे से समाहरणालय जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होने वाले पीठासीनअधिकारी(PO) प्रथम मतदान अधिकारी(P1), द्वितीय मतदान अधिकारी(P2) एवं तृतीय मतदान अधिकारी(P3) के छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम(29 एवं 30 अप्रैल-प्रथम प्रशिक्षण, 05 एवं 06 मई-द्वितीय प्रशिक्षण तथा 09 एवं 10 मई-तृतीय प्रशिक्षण) के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण एक्स एल आर आई सभागार में, प्रथम मतदान अधिकारी(P1) का प्रशिक्षण रविन्द्र भवन, साकची में, द्वितीय मतदान अधिकारी(P2) का प्रशिक्षण माईकल जॉन सभागार बिष्टुपुर में तथा तृतीय मतदान अधिकारी(P3) का प्रशिक्षण टाउन हॉल सिदगोड़ा में दो पालियों में आयोजित की जाएगी
वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग ने सभी मास्टर ट्रेनर को बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में मतपेटिका बक्सा, निर्देश पुस्तिका तथा निर्वाचन में उपयोग होने वाले सभी Dummy प्रपत्र/बैलेट पेपर/ पेपर सील एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतपेटिका का संचालन, पीठासीन पदाधिकारी द्वारा तैयार किए जाने वाले आवश्यक प्रपत्र, Statutuary & Non Statutuary सामग्री से संबंधित पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे ताकि निर्वाचन कार्य को बाधारहित सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके
*=============================*