झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वनोपज को मिल रहा बाजार, हो रहा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार

वनोपज को मिल रहा बाजार, हो रहा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल के बाद झारखण्ड के वनोपज कुसुम और करंज के तेल अब सौंदर्य प्रसाधन, कीटनाशक और औषधि के तौर पर उपयोग में लाया जा रहा है। वहीं वनोपज पर निर्भर लोगों के आर्थिक विकास का वाहक भी बन रहा है। लगभग 12 हजार 500 महिला-पुरुष किसानों को करंज और कुसुम के फल संग्रह कार्य से जोड़ा गया है। इससे लगभग 1500 से 4000 रुपये प्रतिमाह की आमदनी इस कार्य से जुड़े प्रति किसान को हो रही है। साथ ही रूरल सर्विस सेंटर से बतौर सदस्य जुड़ कर 300 किसान दो से साढ़े चार हजार तक की आमदनी कर रहे हैं।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने वनोपज पर निर्भर लोगों को वनोपज का सही मूल्य दिलाने का निर्देश दिया था। इसके उपरांत जेएसएलपीएस ने योजनाबद्ध ढंग से कार्य प्रारंभ किया। उसने राज्य के सिमडेगा,गुमला, खूंटी,हजारीबाग और लातेहार में अपनी औषधीय संयंत्र परियोजना के तहत लगभग 12,500 किसानों को अवसर प्रदान किया। किसानों को व्यवसाय करने के लिए उत्पादक समूह से जोड़ा। उन्हें करंज और कुसुम जैसे वनोपज को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह के लिए प्रशिक्षित किया गया। उद्देश्य था, किसानों को सही मूल्य मिल सके और संग्रह किये गए उत्पाद बर्बाद नहीं हों।
किसानों द्वारा वनोपज उत्पादक समूह के माध्यम से एकत्र किया जाता है और फिर ग्रामीण सेवा केंद्र को बेचा जाता है। ग्रामीण सेवा केंद्र में ऑयल एक्सपेलर यूनिट भी लगाई गई है। यहां कुल 11.2 मीट्रिक टन करंज तेल का उत्पादन किया गया है। इसमें से 1800 किलोग्राम करंज तेल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार में 1 लीटर की बोतलों में तेल को पैक कर 155 रुपये में बेचा जा रहा है। हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित ग्रामीण सेवा केंद्र और दारू प्रखंड स्थित वनोपज किसान निर्माता कंपनी की मदद से कुसुम और करंज तेल को पलाश मार्ट के माध्यम से खुले बाजार में भी लॉन्च किया है। पशुओं की त्वचा से संबंधित देखभाल के लिए किसानों को बिक्री के लिए 10,000 बोतलें पैक की गई हैं।
कुसुम और करंज झारखण्ड के वन क्षेत्रों में सबसे अधिक पाए जाने वाले वनोत्पादों में एक हैं। यह मुख्य रूप से सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, गुमला और हजारीबाग में पाया जाता है। इसके तेल कई तरह से उपयोग में लाया जाता है। जैसे कुसुम तेल मुख्य रूप से बालों की देखभाल में, खाना पकाने और प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के लिए उपयोग किया जाता है। करंज का उपयोग कीट विकर्षक के रूप में किया जाता है। इसमें कीटनाशक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और एक्जिमा, त्वचा की जलन, रूसी आदि को ठीक करता है। करंज तेल की मांग दिवाली में दीये जलाने के लिए प्रचुर मात्रा में होती है। कुसुम और करंज के औषधीय क्षेत्र में भी कई उपयोग हैं। इसका उपयोग साबुन निर्माण में भी किया जाता है। यह राज्य सरकार के दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है कि झारखण्ड के वनोपज के संगठित संग्रहण, उसे उपयोगी उत्पाद में बदलने और बाजार मुहैया कराने में सफलता मिल रही है। साथ ही इस पर निर्भर लोगों को आज की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर उनके आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
“वनोपज पर निर्भर लोगों के आर्थिक उन्नयन का प्रयास राज्य सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वनोपज कार्य में लगे लोगों को उनके द्वारा संग्रह किये जा रहे करंज, कुसुम, इमली और अन्य का सही मूल्य देकर पलाश मार्ट के जरिये बिक्री की जा रही है। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है।” *=============================*
*पोटका प्रखंड* के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस के युवाओं की ऑफलाइन वेक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है। रविवार को प्रखंड के चार वेक्सीनेशन सेंटर जुड़ी, हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिम एवं पोटका में कुल 1550 युवाओं ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया । जुड़ी में 430 पोटका में 520, हल्दीपोखर पूर्वी एवं हल्दीपोखर पश्चिम में 300 – 300 लोगों ने वैक्सीन लिए । पोटका विधायक संजीव सरदार ने वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही युवाओं से मिलकर उन्हें गाँवो में भी अन्य लोगो को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करने की अपील की । इस मौके पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि 18 प्लस के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन के पश्चात स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को ऑफलाईन वैक्सीनेशन करने को लेकर उपायुक्त के समक्ष बात रखी गयी थी, जिसके पश्चात यह वैक्सीनेश शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए टीका कारगर और सुरक्षित है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह अपने नजदिकी केंद्र मे जाकर वैक्सीन अवश्य लें। पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कहा कि ऑफलाईन वैक्सीन अब विभिन्न पंचायतों मे जारी रहेगा, प्रखंड मे शुरू हुए ऑफलाईन वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ में काफी उत्साह है। प्रखंड के तीनों केंद्र मे लोगों ने लाईन मे लगकर वैक्सीन लिया, जिसमें काफी संख्या मे महिलाएं भी शामिल रहीं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि में प्रधान कार्यकारी समिती सावित्री सरदार, पानो सरदार, सुनील मुंडा,सैयद जबीउल्ला, चिकित्सा प्रभारी डॉ मृत्युंजय धाबड़िया, आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्विवेदी, राधेश्याम मंडल,पंसस उर्मिला सामाद, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे।
*=============================*