झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में स्थित आधुनिक अलॉयज एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड जिसका की नाम अमलगम स्टील कर दिया गया है, जिसमें कार्यरत 70 लोगों का फूल और फाइनल सेटेलमेंट अभी तक बाकी है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया पंचायत में निर्मल पथ पर दुषित पानी बहते रहता है, यह शिवनगर, नामोटोला, कैलाशनगर, विशवकर्मा टोला का लाइफलाइन सड़क है,दुषित पानी और बरसात का पानी मिलकर तालाब का रूप ले लेता है आने जाने वालों को बहुत कठिनाइयों का सामना करता पड़ता है,राजद प्रवक्ता मुकेश झा ने इसकी मरम्मती की मांग करते हुए कहा कि है और कहा कि लगता नहीं कि यह सड़क है बल्कि तालाब का रुप ले लिया है*

*सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में स्थित आधुनिक अलॉयज एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड जिसका की नाम अमलगम स्टील कर दिया गया है, जिसमें कार्यरत 70 लोगों का फूल और फाइनल सेटेलमेंट अभी तक बाकी है ,जिसके संदर्भ में मजदूरों द्वारा अमलगम प्रबन्धक और प्रशासन से फूल सेटेलमेंट की मांग की गई थी लेकिन अब तक उक्त विषय पर किसी का ध्यान अब तक आकृष्ट नहीं हो पा रहा है और किसी ने भी इस विकट समस्या पर पहल की है जब कि प्रबंधन की ओर से मजदूरों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन के द्वारा इस विकट समस्या का समाधान करने की जरूरत है*

*भारत में कोविड-19 के 58,419 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हुई। 1,576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,86,713 हो गई है। 87,619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,87,66,009 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है। देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ *

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 10 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 135 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 2 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 344405 पॉजिटिव मामले, 1639 सक्रिय मामले, 337667 ठीक, 5099 मौतें हुई है।*