झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विस्टुपुर बाजार में लाइन नंबर तीन में कचरों का अंबार

विस्टुपुर बाजार में लाइन नंबर तीन में कचरों का अंबार

जमशेदपुर: भारत की स्वछता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए विस्टुपुर बाजार के तीन नंबर लाइन में कंचरों का अंबार लगा हुआ है तीन नंबर लाइन में मटन और मछली बाजार भी है जहां विगत कई वर्षों से सड़क टुटा हुआ है सड़क का मरम्मति तक जुस्को प्रबंधन के द्वारा नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं जेएनएसी की लापरवाही और नजरअंदाज से वहां के दुकानदारों की नारकीय स्थिति बनी हुई है वहां के दुकानदारों ने बताया कि जुस्को प्रबंधन को पत्र लिखकर थक चुका हूं जुस्को प्रबंधन के कानों में जुं तक नहीं रेंगती है
दुकानदारों ने झारखण्ड वाणी संवाददाता से कहा कि विगत कई महीनों से कंचरों का अंबार लगा हुआ है सड़क की स्थिति दयनीय है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं खरीददार उस तरफ आना नहीं चाहते कई ग्राहक के साथ सड़क के दयनीय स्थिति से दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं इस संबंध में जुस्को एमडी कैप्टन धनंजय मिश्रा,एसडीजीएम अरविंद सिंह को भी कई बार पत्र लिखकर कहा गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है बाजार मार्केट के संजय सिंह को भी कहकर दुकानदार थक चुके हैं बाजार मार्केट के संजय सिंह से झारखण्ड वाणी संवाददाता ने जब जानकारी लेनी चाही तो टालमटोल ज़बाब देने लगे और अंत में उन्होंने कहा कि जुस्को प्रबंधन के समक्ष रिपोर्ट कर दिया गया है इस बदहाली से तंग होकर दुकानदारों ने युवा कांग्रेसी नेता रईस रिजवी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया श्री रिजवी ने इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल ट्विटर के माध्यम से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सुरज कुमार, मुख्य मंत्री झारखण्ड हेमन्त सोरेन को ट्वीट के माध्यम से बताया कि विस्टुपुर में गंदगी का अंबार लाईन तीन में लगा हुआ है जिससे कोरोना काल में महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है