झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में लगा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कैंप खिलाड़ियों का स्वागत

जमशेदपुर में लगा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कैंप खिलाड़ियों का स्वागत

AFC चैम्पियनशिप 2022 के लिए संभावित राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों का कैंप जमशेदपुर में लगाया गया है. इसके लिए 30 खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंची हैं. यह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और टीएफए (टाटा फुटबॉल एकेडमी ग्राउंड में अभ्यास करेंगी.
जमशेदपुरः एएफसी चैंपियनशिप 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इसके लिए देश भर से चुनी गईं 30 सीनियर महिला फुटबॉलर जमशेदपुर में यहां अभ्यास कर रहीं हैं. बुधवार दोपहर राष्ट्रीय कैंप के लिए फुटबॉल टीम जमशेदपुर पहुंच गईं. टीम के खिलाड़ियों को साकची के एक होटल में ठहराया गया है.
होटल पहुंचने पर टीम का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया. पांच महीनो तक चलने वाले एएफसी चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैदान और टीएफए (टाटा फुटबॉल एकेडमी ग्राउंड में चलेगी.
राष्ट्रीय टीम के लिए कैंप का आयोजन झारखंड सरकार के खेल विभाग और फुटबॉल फेडरेशन की निगरानी में किया जा रहा है. इस शिविर में महिला टीम की 30 खिलाड़ी और 8 कोचिंग स्टाफ के सदस्य शामिल हैं.
मालूम हो कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने के लिए नेशनल टीम के कैंप के आयोजन की इच्छा जताई थी. उन्हीं के प्रयास से जमशेदपुर में सीनियर महिला फुटबॉलर्स के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है.
अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक होने वाले एशिया कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ी यहां तैयार की जाएंगी. एशिया चैंपियनशिप के लिए आयोजित कैंप में वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखण्ड की सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है.