झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित

 

सरायकेला खरसावां – आज  विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में विश्व परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष  सोनाराम बोदरा, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीएम निर्मल दास, डॉ चंदन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के द्वारा परिवार नियोजन की विधियों इसके लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। मेघा के परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है परिवार नियोजन में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक चलेगा जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला वाजीकरण पुरुष नसबंदी किया जाना है।

कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न डॉक्टर एवं पाराकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष  सोनाराम बोदरा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा, उन्होंने कहा की परिवार नियोजन रहने पर हम एक खुशी एवं सुरक्षित व्यक्तित्व की कामना कर सकते हैं। साथ में बच्चों के देखभाल भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं।*================================*

सरायकेला खरसावां ज़िला कोलबिरा मे आगामी दिनांक 15 जुलाई 2023 को श्री गणेशाय सेवा सदन कोलाबीरा के सौजन्य से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य उप केंद्र कोलाबीरा में रखा गया है रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में क्लब की आवश्यक बैठक अध्यक्ष चंदन महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुड़िया एवं वीर बांस पंचायत स्तर पर घर -घर जाकर रक्त दाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि आने वाला समय में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके तथा जरूरतमंदों को रक्त मिल सके शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को उपहार दिया जाएगा शिविर में रक्तदाता एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है रक्तदान शिविर का उदघाटन जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल करेंगे एवं अतिथि के रुप में श्री गणेशाय सेवा सदन के संरक्षक सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मीरा मुंडा  उपस्थित होंगे! बैठक में मुख्य रूप से केशव महतो, दिलीप महतो, विनोद महतो, बुद्धेश्वर महतो केशव सिंह, सूरज महतो, लखविंदर कालिंदी, राहुल केवट इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे
*=================================*मनरेगा एवं आवस योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा लंबित योजनाओं मे प्रगति लाने के दिए गए निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करे – उप विकास आयुक्त

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा, आवास योजना एवं  जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी  डीपीएम जेएसएलपीएस सभी बीपीएम, बीपीओ,जेई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं जैसे- विरसा हरित ग्राम योजना, पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पोटोहो खेल मैदान, दीदी वादी योजना, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आधार सीडिंग, रिजेक्शन स्कीम, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण इत्यादि योजनाओं का क्रमवार समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त नें गम्हरिया एवं नीमडीह प्रखंड में पीडी जैनरेशन (मानव सृजन) में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही आधार सीडिंग, डोभा निर्माण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें साथ ही योजना का प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना (पी. एम. आवास- 2016-2022, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2016-2023) का समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना अंतर्गत राजनगर प्रखंड के 6 पंचायत, सरायकेला- 8, गम्हरिया- 4, खरसावां- 5, नीमडीह 1 एवं इचागढ़ के एक पंचायतो मे आवास निर्माण के लंबित कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंड मे कुल 158 लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उप विकास आयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवास योजना को पूर्ण करने हेतु लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने तथा  योजना के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लंबित भुगतान सम्बन्धित मामलो का एक सप्ताह के अंदर निष्पादित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा क्षेत्र में योजनाओं के निरीक्षण क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंकर लाभुकों को योग्यतानुसार योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
*=================================*