झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल दुर्गा वाहिनी, भाजपा सहित सभी हिंदू संगठनों ने कदमा थाना में सैकड़ों की संख्या में भाटिया बस्ती कदमा के गरीब बच्ची जिसका काल्पनिक नाम नेहा कुमारी को अपने लव में फंसाकर अश्लील तस्वीर बनाया

जमशेदपुर – विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल दुर्गा वाहिनी, भाजपा सहित सभी हिंदू संगठनों ने कदमा थाना में सैकड़ों की संख्या में भाटिया बस्ती कदमा के गरीब बच्ची जिसका काल्पनिक नाम नेहा कुमारी को अपने लव में फंसाकर अश्लील तस्वीर बनाया। पहले वह अपना नाम समीर कुमार बताया लगातार दो महीने से दोस्ती कर जब वह जेहादी लड़का वीडियो और फोटो फुटेज बना लिया तब वह अपने को मुसलमान बताया जिस पर वह आपत्ति जताई। फिर वह शब्बीर नाम का लड़का पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देने लगा। भयभीत होकर लड़की को हरेक दिन छेड़खानी करनी लगा लड़की भयभीत रहने लगी आए दिन स्कूल आते जाते वह लड़का जबरन छेड़खानी और वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा । यह लड़का बहुत ही तानाशाही के साथ धर्म परिवर्तन की दबाव देता रहा

थाना प्रभारी को अभय सिंह ने कहा जब से यह हेमंत सरकार बनी है तब से लव जेहाद, बांग्लादेशी घुसपैठ,विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मजार का निर्माण अतिक्रमण जमीन पर,भोली भाली हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन, कर्बला का निर्माण जोरों पर है । झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता यह सारे मामले में चुप रहते हैं
यह नेहा कुमारी का परिवार पूरे दहशत में है इस परिवार के लोग साथ साथ अपनी जान की सुरक्षा भी चाहते है अगर इस मामले में कदमा थाना अपराधी को गिरफ्तार नही करती है तब विवश होकर सभी हिंदू संगठन यह सरकार और संबंधित प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेगी। हिंदू समाज की बहन बेटियों पर कोई भी नजर उठाएगा तो यह समाज उसके साथ कड़ी कारवाई के लिए बाध्य होगी

आज के प्रदर्शन में अभय सिंह ने कदमा थाना को 48 घंटे का समय दिया है अन्यथा हिंदू संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगी
आज कदमा थाना में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष  अजय गुप्ता,हिंदू पीठ के अरुण सिंह,कदमा भाजपा अध्यक्ष  राजेश सिंह, पप्पू सिंह , अजय श्रीवास्तव , ललन चौहान, चितरंजन वर्मा भूषण दीक्षित,अमरेंद्र मल्लिक, दशरथ चौबे,नील कमल शेखर, डी विश्वास, विकास जसवाल, संचित शर्मा , दीपू सिंह, कमल कुमार, रिंकू सरदार, सुमित श्रीवास्तव, सीमा जायसवाल, किशोर ओझा, नितिन त्रिवेदी,अशोक दुबे, गिरधारी सिंह, एस कार्तिक,लोकनाथ त्रिपाठी, पवन सिंह, पहाड़ सिंह,मोंटी अग्रवाल, देव भंडारी,राजू बाजपेई , नीलकमल शेखर,जितेंद्र पटेल, गुड्डू सिंह,रीना चौधरी , राजकुमार वर्मा सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे