झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्व भोजपुरी विकास परिषद ने वृद्धा आश्रम में मनाई होली

विश्व भोजपुरी विकास परिषद ने वृद्धा आश्रम में मनाई होली

आज होली के शुभ अवसर पर बाराद्वारी जमशेदपुर के (आशीर्वाद भवन) वृद्धा आश्रम में विश्व भोजपुरी विकास परिषद के द्वारा वहां पर निवास कर रहे सभी वृद्ध एवं बुजुर्गों के बीच अबीर गुलाल लगाकर होली का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर विश्व भोजपुरी विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने सभी बुजुर्ग एवं परिषद के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि किसी भी सनातन समाज या सभ्य समाज में बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर ही शुभ कार्य का आरम्भ होता है वह चाहे परिवार हो या सामाजिक परिवेश हो बुजुर्ग हमेशा श्रेष्ठ और पूजनीय होते हैं, बिना उनके आशीर्वचन के हम कोई भी शुभ कार्य कर ही नहीं सकते है ।आज होली के शुभ अवसर पर हम अपने आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और इनका आदर और सम्मान चाहे कोई भी युग हो सदैव उत्तम रहना चाहिए तभी हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और हमारा त्यौहार विश्व में अलौकिक तो रहेगा ही पूजनीय भी रहेगा।
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से श्रीनिवास तिवारी, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ,महेंद्र पांडे, मुन्ना चौबे, सुनील सहाय इत्यादि उपस्थित थे।