झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राँची के बुढ़मू में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गाँव, मटन दुकान में मटन खरीद रहे एक युवक को करीब दस गोली मारी गई मौके पर मौत

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हुई। 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है। देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।*

*राँची के बुढ़मू में गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा गाँव, मटन दुकान में मटन खरीद रहे एक युवक को करीब दस गोली मारी गई मौके पर मौत

रांची : जिले के बुढमू प्रखंड के साडम गांव निवासी मनोज यादव को गांव में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। धटना आज सुबह 8.40 बजे की बताई जा रही है। मनोज गांव में खस्सी मीट लेने के लिए खडा था। इसी बीच दो अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल से आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे गोली की अवाज सुन अफरा तरफी मच गई। इसी बीच मनोज को भागने के क्रम में पैर में गोली लगी और वह गिर गया। अपराधियों द्बारा सामने जाकर मनोज के ऊपर नौ गोली दाग दी, जिससे मनोज की धटना स्थल पर ही मौत हो गई
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि धटना को अंजाम अपराधियों या उग्रवादी संगठन द्बारा दिया गया है। फिलहाल हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं होली के मौके पर हत्या से गांव में सन्नाटा पसर गया है और परिवार वालों में मातम छा गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।*

*कोविड-19 रांची से मिले 182 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 314 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 122935 पॉजिटिव केस, 1871 सक्रिय मामले, 119954 ठीक, 1110 मौतें हुई हैं*