झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधि व्यवस्था को लेकर रांची में 2000 जवान तैनात डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा

विधि व्यवस्था को लेकर रांची में 2000 जवान तैनात डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा

झारखंड बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे राज्य में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. रांची में डीसी और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कुछ संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद और संभावित आक्रोश मार्च को देखते हुए राजधानी रांची सहित पूरे राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी के तहत आज रांची शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार और एसएसपी चंदन सिन्हा निकले
इस दौरान राजभवन के समीप की गई प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में करीब 2000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्र में पुलिस की गश्ती तेज की गई है. जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ी और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक धरना प्रदर्शन जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है और सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रशासन के लोग अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं.
विधि व्यवस्था का जायजा लेने निकले रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि पूरे जिले में करीब 2000 पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवानों को जगह-जगह प्रतिनियुक्त किया गया है. बंद के दौरान कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस प्रशासन उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद रांची सहित पूरे राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की गस्ती तेज की गई है. सरकार ने स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से जगह-जगह 144 लगाकर धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है.