झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लाया गया यह बजट प्रस्तुत किया गया है यह बजट किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, साथ नई रोजगार की सृजन को पैदा करने वाला बजट है

जमशेदपुर- भाजपा के नेता अभय सिंह ने भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लाया गया यह बजट प्रस्तुत किया गया है यह बजट किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, साथ नई रोजगार की सृजन को पैदा करने वाला बजट है
भाजपा के नेता अभय सिंह ने कहा कि जहां पर रेल कॉरीडोर को बढ़ावा मिला है जिससे आवागमन के साधन को मजबूर और सहज उपलब्ध किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अपने लक्ष्य को तीन करोड़ नए घर की योजना लाने से गरीबों के बीच में एक बहुत बड़ी राहत प्रस्तुत किया गया है
हमारा देश कृषि प्रधान है, किसान हमारे अन्नदाता है, किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के राहत के लिए एवम सहायता भी लाने कि लिए भारी बजट प्रस्तुत किया गया
किसानों को किसान सम्मान निधि योजना मिला । चार करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने से किसानों में बहुत बड़ी राहत यह 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारण करेगा
कैंसर की रोकथाम के लिए 2 से 14 साल की बच्चियों का टीकाकरण कर बहुत बड़ा राहत योजनाएं होगा
आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिलेगा
दो करोड़ घर अभी 5 साल में और बनाए जाएंगे भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई ताकत मिलेगी
युवाओं को सशक्त करने के उद्देश्य को लेकर शिक्षा नीति में बदलाव लाया जा रहा
बच्चों के विकास के लिए भी यह सरकार ने अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लिया गया है
अब वजट से उम्मीद है मोदी सरकार इस बार कुछ बड़े घोषणा करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बचत को मंजूरी दी
यह बजट गरीबों,किसानों,युवाओं, महिलाओ एवं देश को विकसित राष्ट्र बनाने वाला बजट है

आत्मनिर्भर और उत्साहवर्धक बजट – काली शर्मा

जमशेदपुर। भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा उर्फ काली शर्मा ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्धारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का संसद में पेश किये गये अंतरिम बजट को आत्मनिर्भर और उत्साहवर्धक बताया। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ क्रमशः युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। उन्होंने कहा कि सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है। काली शर्मा ने कहा कि यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।

*2024 का अंतरिम बजट सराहनीय – भरत सिंह

जमशेदपुर – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने कहा कि हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो अंतरिम बजट पेश किया है, वह अत्यंत सराहनीय हैं। अंतरिम बजट वह बजट होता है जिसके माध्यम से देश के वित्त मंत्री द्वारा कुछ महीनों के लिए देश की आय और व्यय की जानकारी पेश की जाती है। अब क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में यह अंतरिम बजट पूर्ण रूप से मजबूत भविष्य की गारंटी देता है। हम देख सकते हैं कि बजट में विकास के चार स्तंभ गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता किसान भाइयों का पूरा ख्याल रखा गया है। आने वाले वक्त में जब भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार 3.0 बनाएगी, उसमें इस बजट को धरातल पर उतारा जाएगा, क्योंकि 2024 का यह बजट मोदी जी की गारंटी वाली बजट है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो बोलते हैं, वह करते है। जल्द ही पूरे देश को मोदी सरकार 3.0 और इस बजट का लाभ देखने को मिलेगा।

जमशेदपुर- कांग्रेस नेता रियाजउद्दीन खान ने कहा कि राज्यपाल के द्वारा चंम्पाई सोरेन को शपथ के लिए नहीं बुलाना और समय पार करना खरीद फरोख्त को बढ़ावा देना प्रतीत होता है। गठबंधन के नेता चंम्पाई सोरेन के पास 48 विधायकों का बहुमत है ऐसे में राज्यपाल को चाहिए कि वह तुरंत चंम्पाई सोरेन को शपथ दिलाकर मुख्यमंत्री नियुक्त करें