झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय पिछले दिनों सूर्य मंदिर में कैनोपी लगाने के दौरान गुंडा तत्वों के जानलेवा हमले को झेलने वाले भाजमो कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं को उनके सहनशीलता एवं साहस का परिचय देने के लिए बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में कल चार नवंबर को सम्मानित करेंगे.

विधायक सरयू राय पिछले दिनों सूर्य मंदिर में कैनोपी लगाने के दौरान गुंडा तत्वों के जानलेवा हमले को झेलने वाले भाजमो कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं को उनके सहनशीलता एवं साहस का परिचय देने के लिए बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में कल चार नवंबर को सम्मानित करेंगे.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पिछले दिनों सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर के सोन मंडप में कैनोपी लगाने के दौरान गुंडा तत्वों के हमले में घायल महिलाओं एवं भाजमो कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. भाजमो महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह ने कहा की छठ पर्व के दौरान सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में फूहड़ गीतों के गायन के आयोजन का विरोध करने तथा छठ का सूप वितरण करने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के परिवारजनों ने कायराना हमला कर महिलाओं एवं भाजमो के कार्यकर्ताओं को घायल किया था. निहत्थे महिलाओं एवं भाजमो कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे सहित अन्य हथियारों के वार को झेलते हुए जेपी आंदोलन के नारे – “हमला चाहे जैसा होगा,हाथ हमारा नहीं उठेगा और न मारेंगे’ को चरितार्थ किया था. उनके इस अदम्य साहस और सहनशीलता के लिए विधायक सरयू राय चार नवंबर को प्रातः ग्यारह बजे बारीडीह विधानसभा कार्यालय में सम्मानित करेंगे.