झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

जमशेदपुर- विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र अब तक अनुशंसित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरा करें तथा योजनाओं की गुणवत्ता स्तरीय रखना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा है कि विधायक बनने के बाद से अब तक तीन वर्षों में विभिन्न प्रकार की कुल 211 योजनाएं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पूरी की गयी है, जिन पर 12 करोड़ 32 लाख रु. की राशि व्यय हुई है। फिलहाल 60 योजनाएं जिला प्रशासन के पास अनुशंसित हैं, जिसकी स्वीकृति मिलने पर  कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन योजनाओं में नगर विकास विभाग की जिला योजनाएं शामिल नहीं हैं। जिला योजनाओं की समीक्षा वे जमशेदपुर अक्षेस के साथ सोमवार को करेंगे।

श्री राय ने विधायक निधि से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के संबंध में विधिसम्मत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में वे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त को अनुशंसा करते हैं और उप विकास आयुक्त चयनित एजेंसी के माध्यम से इनका क्रियान्वयन कराते हैं। जमशेदपुर पूर्वी उनका विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह जमशेदपुर अक्षेस के अधीन है इसलिए उनके आग्रह पर अधिकांश योजनाएं जमशेदपुर अक्षेस द्वारा क्रियान्वित की जाती हैं। ऐसा आग्रह करने के पीछे उद्देश्य येही है कि विधायक निधि और जिला योजना के क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित हो सके। अधिक से अधिक कार्य कराया जा सके।

विधायक निधि की योजना और नगर विकास विभाग की जिला योजना के साथ ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं भी स्वीकृत हो गयी हैं, जिसका क्रियान्वयन शीघ्र आरंभ होगा। उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को और अधिक क्षमता और कुशलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है और कहा है कि इस बारे में उप विकास आयुक्त से भी बात करेंगे।