झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक मंगल कालिंदी ने किया रसिकनगर में चार पंचायतों के महिलाओं का सम्मेलन कई महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन

विधायक मंगल कालिंदी ने किया रसिकनगर में चार पंचायतों के महिलाओं का सम्मेलन कई महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन

लक्खी पूजा के दिन भाई का साथ देने आई बहनें, मिलकर करेंगे विकास का काम: विधायक

पटमदा : झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो की अध्यक्षता में बुधवार को बोड़ाम प्रखंड की रसिकनगर पंचायत मंडप परिसर में महिलाओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें रसिकनगर, माधवपुर, गौरडीह व मुकरुडीह पंचायतों के सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई।
इस दौरान विभिन्न गांवों की कई महिलाओं ने लक्ष्मी पूजा के मौके पर झामुमो का दामन थामा। सभी महिलाओं का स्वागत महिला नेत्री तिलोत्तमा कालिंदी ने फूलमाला पहनाकर किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज लक्खी पूजा के दिन सभी बहनें झारखंड मुक्ति मोर्चा में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुई सभी का हृदय से स्वागत है।
विधायक मंगल ने कहा कि अब सभी बहनों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे पिछले करीब 18 सालों से इस क्षेत्र में सेवा भावना के तहत लोगों की मदद करते हुए आज आपके बीच आप ही के आशीर्वाद से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनभावनाओं का आदर करते हुए सेवा कार्य को जारी रखेंगे और विकास कार्य में तेजी लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पहले की तुलना में संगठन और भी मजबूत होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के गरीब, किसान, मजदूर समेत राज्य के लोगों से प्राप्त जीएसटी बिल का पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने रोककर रखा है। कभी बिजली बिल के बकाये के नाम पर काट देती है तो कभी देर से भेजती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर रूप से बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, मुखिया चंद्रशेखर टुडू, काजल सिंह, छुटुलाल हांसदा, मनबोध सिंह, सुभाष कर्मकार, तिलोत्तमा कालिंदी, आबिर प्रमाणिक, संतोष महतो, रामपद महतो, सीताराम महतो, स्वपन महतो आदि मौजूद थे।