झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विचाराधीन कैदी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से हियरिंग ऐड ट्रॉयल यंत्र उपलब्ध कराया गया

विचाराधीन कैदी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से हियरिंग ऐड ट्रॉयल यंत्र उपलब्ध कराया गया

जमशेदपुर । घाघीडीह सेन्ट्रल जेल के विचाराधीन कैदी दुबई महाली जो दोनों कान से दिव्यांग है उसे डालसा के सहयोग से हियरिंग एंड ट्रॉयल यंत्र उपलब्ध कराया गया । उक्त कैदी पर हत्या का मुकदमा दर्ज है जिसकी सुनवाई श्री आभास वर्मा डिस्ट्रिक्ट एडिशनल सेशन जज के कोर्ट में चल रहा है । कान से सुनाई नहीं देने के कारण न्यायालय की कार्यवाही में उसे दिक्कत हो रही थी। जेल अधीक्षक द्वारा उक्त कैदी का ईलाज एमजीएम अस्पताल के चिकित्सक से कराया गया था । चिकित्सक ने जांच के दौरान उन्हें हियरिंग ऐड ट्रॉयल यंत्र लगाने की सलाह दिया था । उक्त यंत्र की लागत लगभग 30 हजार रुपये बताया गया था , जिसे उपलब्ध कराने के लिए न्यायालय द्वारा डालसा सचिव को लिखा गया था । सचिव श्री नितीश निलेश सांगा के पहल पर सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी की सहायता से विचाराधीन कैदी दुबई महाली को उक्त यंत्र प्रदान किया गया