झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वीर सावरकर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा अवार्ड 2021 के समारोह में फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ट्रेन के डाइवर्ट कर दिए जाने से नहीं जा सके ।इसका श्री पोद्दार को अत्यंत ही दु:ख है

वीर सावरकर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा अवार्ड 2021 के समारोह में फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ट्रेन के डाइवर्ट कर दिए जाने से नहीं जा सके ।इसका श्री पोद्दार को अत्यंत ही दु:ख है

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री पोद्दार ने बताया कि ट्रेन नंबर 15630 को अपराह्न 2:55 बजे आना था जो आई भी लेकिन जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए अपराह्न लगभग 2:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां डिस्प्ले बोर्ड में बताया गया 15630 डायवर्टेड और जब इसका मतलब उन्होंने टीटी से पूछा तो टीटी ने बताया कि यह ट्रेन डायवर्ट कर दी गई है । अब यह ट्रैन हिजली और कटक होकर नहीं जाएगी । और अब यह संबलपुर और झाड़सुगुड़ा होते हुए विशाखापट्टनम की ओर से निकल जाएगी । इस प्रकार आज कोई भी कटक नहीं जा सकेंगे ।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के बारे में जानकारी मिली कि रात्रि में 8:00 बजे है लेकिन वह ट्रेन भी कैंसिल होने की पूरी संभावना है ।जवाद तूफान को देखते हुए हिजली और कटक वाली रूट की सारी ट्रेनें कैंसिल की जा रही है
इस प्रकार से श्री पोद्दार का कटक जाना नहीं हो सका जिसका उन्हें दु:ख है ।
श्री पोद्दार ने रेलवे पर आरोप लगाया है कि उनकी टिकट कैंसिल करके उसके पूरे पैसे वापस तो कर दिए गए लेकिन लौटने की टिकट को कैंसिल कराने पर 190 रुपया काट लिया जाना यह सरासर गलत है ।
जब कोई व्यक्ति की जाने की टिकट कैंसिल हो रही है और उसी नाम के व्यक्ति और उसी उम्र के व्यक्ति की लौटने की टिकट पर पैसा काटना यह सरासर अन्याय है । उन्होंने कहा कि वे इस बारे में शीघ्र ही रेल मंत्रालय को भी लिखेंगे ।
यह जानकारी वीर सावरकर फाउंडेशन की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गयी है