झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वैक्सीन बर्बादी से झारखंडी शर्मसार-अनिल मोदी

वैक्सीन बर्बादी से झारखंडी शर्मसार-अनिल मोदी

जमशेदपुर-26 मई।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी के मामले में झारखंड सरकार नें 37.3% के साथ पहला स्थान प्राप्त कर झारखंड वासियों के सर शर्म से झुका दिया है।उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से झारखंड सरकार का झूठ उजागर हो गया है।उन्होनें कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लगातार वैक्सीनशन की धीमी रफ्तार के लिए टीके की कमी का रोना रोते रहे और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे।स्वास्थ्य मंत्री नें तो यहाँ तक कहा की मोदी जी नें हमारा टीका विदेशों को दे दिया।अब जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट आ गयी है तो झारखंड सरकार रिपोर्ट को झूठा करार दे रही है।रिपोर्ट में साफ है कि वैक्सीन की बर्बादी के मामले में झारखंड 37.3% बर्बादी के साथ पहले स्थान पर है।।उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पहले टीकाकरण धीरे कर रही है,फिर डॉक्टरों को जेल भेज कर अस्पताल बंद करवा रही है,और यदि कोई कोविड से मर जाए तो कफन मुफ्त दे रही है।ऐसा लग रहा है जैसे सरकार जनता को पूरा पैकेज देकर काम कर रही है।उन्होंने कहा कि कोविड काल में झारखंड सरकार की विफलता एक बार फिर उजागर हो गई है। एक बार फिर यह साबित हो गया कि इस कोविड काल में प्रदेश की जनता राम भरोसे है।उन्होंने सरकार से अपील की की इस कठिन दौर में आरोप प्रत्यारोप छोड़कर जनहित के काम करें ।