झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वृक्षों की जड़ों को कंक्रीट और टाइलिंग से ढककर उन्हें नुक्सान पहूँचाने सम्बन्धी एक बहुचर्चित मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाते हुए जमशेदपुर नोटीफाइड एरिया कमिटी, टाटा मोटर्स तथा टाटा स्टील को तत्काल पेंड़ो की जड़ो के आस पास टाइलिंग और कंक्रीट सम्बन्धी कार्यो को तत्काल रोकने का आदेश दिया है

जमशेदपुर- वृक्षों की जड़ों को कंक्रीट और टाइलिंग से ढककर उन्हें नुक्सान पहूँचाने सम्बन्धी एक बहुचर्चित मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाते हुए जमशेदपुर नोटीफाइड एरिया कमिटी, टाटा मोटर्स तथा टाटा स्टील को तत्काल पेंड़ो की जड़ो के आस पास टाइलिंग और कंक्रीट सम्बन्धी कार्यो को तत्काल रोकने का आदेश दिया है साथ ही 11.09.2023 तक सभी वृक्षों की जड़ो को कंक्रीट अथवा टाईलिंग से मुक्त कर शपथ पत्र दायर करने का भी निर्देश दिया है | माननीय ट्रिब्यूनल ने इस पूरे मामले की जांच के लिए जमशेदपुर उपायुक्त के नेतृत्व में एक कमिटी का भी गठन किया है जिसमें उपायुक्त जमशेदपुर के आलावा विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर नोटीफाइड एरिया कमिटी, डिविसिनल फारेस्ट ऑफिसर जमशेदपुर तथा सीनियर साइंटिस्ट झारखण्ड स्टेट पोल्लयूशन कण्ट्रोल बोर्ड शामिल होंगे |
मोर्निंग वाल्कर्स ग्रुप के सदस्य 75 वर्षीय पर्यावरण प्रेमी अवधेश कुमार पाण्डेय काफी समय से वृक्षों की जड़ों को कंक्रीट और टाइलिंग से ढककर उन्हें नुक्सान पहूँचाने सम्बन्धी शिकायत जिला प्रशासन एवं सरकार से कर रहे थे परन्तु कोई कारवाई नहीं होने के बाद उन्होंने पर्यावरण मामलो के जाने माने अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय के माध्यम से इस याचिका को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष दायर किया जहां ट्रिब्यूनल ने उनके तर्कों को मानते हुए फैसला सुनाया है|
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच ने जमशेदपुर के पर्यावरण प्रेमियों की याचिका पर मुहर लगाते हुए एक कमिटी का गठन किया है साथ ही दिनांक 11.09.2023 तक आदेश में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए शपथ पत्र दायर करने का भी निर्देश दिया है यह हम सभी जमशेदपुर वासियों के लिए हर्ष का विषय है|
जिन वृक्षों की छाया में हम नित्य व्यायाम एवं एनी गतिविधियाँ करते थे उन्हें गिरता और मरता देखना वास्तव में बड़ा असहज सा प्रतीत होता था येही कारण है की हमने जनहित याचिका दायर करने का फैसला किया | ख़ुशी है की ट्रिब्यूनल ने हमारी सलाह और तर्कों को माना |