झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वृद्ध मतदाताओं को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया आईआरबी जवान

वृद्ध मतदाताओं को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया आईआरबी जवान

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं सुरक्षा में तैनात जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही अपना सामाजिक दायित्व भी भरपूर निभा रहे हैं. यहां आईआरबी जवान वृद्ध मतदाताओं को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचा रहे हैं.
पाकुड़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां महिला एवं युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह है. पाकुड़ में पंचायत चुनाव में वृद्ध भी गांव की सरकार बनाने में आगे आ रहे हैं. पाकुड़ सदर प्रखंड के कई अतिसंवेदनशील बूथों पर वैसे वृद्ध मतदाता पहुंचे जिनका उम्र अस्सी वर्ष से ज्यादा था. वृद्ध महिला पुरुष मतदान केंद्र के मुख्य द्वार तक तो किसी तरह पहुंच गए. लेकिन उन्हें कैम्पस से मतदान केंद्र के अंदर जाना काफी मुश्किल हो गया. ऐसे शरीर से लाचार वृद्ध मतदाता को ड्यूटी में तैनात आईआरबी के जवानों ने गोद में उठाकर उसे मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी और मतदान के बाद उसे फिर कैम्पस से बाहर वाहनों तक पहुंचाने का काम किया. आईआरबी जवानों द्वारा वृद्ध मतदाताओं को सहयोग करते देख ग्रामीणों सहित मतदान कर्मियों ने काफी तारीफ की.