झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

*मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के शिविर में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास दिया गया 210 से भी ज्यादा कान की मशीन 184 लोगो का लगा कृत्रिम अंग 33 लोगो को मिला वैशाखी*

*मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के शिविर में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास दिया गया 210 से भी ज्यादा कान की मशीन 184 लोगो का लगा कृत्रिम अंग
33 लोगो को मिला वैशाखी*

जमशेदपुर- मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आज अंतिम दिन मंच के अध्यक्ष मोहित मुनका ने अपने वक्तव्य में कहा कि इन तीन दिनों में मंच ने 210 लोगों के बीच कान की मशीन प्रदान की गई । इस शिविर में 38 लोगों को कैलिपर्स, 33 लोगों को वैशाखी, 43लोगों को घुटने के ऊपर के , 68 लोगों को घुटने के नीचे के अंग और 35 लोगों को कृत्रिम हाथ प्रदान की ,जायेगी। क्योंकि पंजीकरण अपेक्षा से अधिक हो गई थी इसलिए अंग वितरण की तिथि एक दिन और बढ़ा दी गई है।
आज समापन समारोह की गरिमा को चार चांद लगाने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी उपस्थिति दी ।उन्होंने मंच के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मंच जो सेवा प्रदान कर रही है वह काबिले तारीफ है यह ऐसी सेवा है जिससे ईश्वर का आशीर्वाद सीधे प्राप्त होता है मंच की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने भविष्य के लिए मंच को अपना आशीर्वाद दिया उन्होंने अपने हाथों से खुद दिव्यांगों को पैर व कान की मशीन प्रदान की। मंच के समापन समारोह की महिमा को और बढ़ाने के लिए ललित केडिया (चेयरमैन भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ) नेमी अग्रवाल (सचिव भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ) दिलीप गोयल (अध्यक्ष राजस्थान सेवा समिति एवं समाजसेवी) ए के श्रीवास्तव ( भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष )एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता की उपस्थिति सम्माननीय रही।
ललित केडिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति करीब 50 से अधिक कैंप करवा चुकी है पर यह ऊर्जा इन्हे स्टील सिटी उनमें से यह शिविर अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हुई ।
इस तीन दिनों के शिविर में मंच को कई गणमान्य लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया जहां प्रथम दिन एसएसपी प्रभात कुमार और टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा ने मंच की शोभा बढ़ाई वही दूसरे दिन विधायक सरयू राय और सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता,परम पूज्य गुरुजी राजेंद्र जी महाराज ने मंच को अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की
मंच द्वारा अपने इस नेक कार्य के लिए दानदाताओं को भी दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मंच के कई सदस्यों का योगदान रहा, जिनमें से मुख्यता अध्यक्ष मोहित मुनका,सचिव सौरव संथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल संयोजक पंकज संघी, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल , दीपक पटवारी ,विशाल अग्रवाल,विष्णु गोयल,मनीष बंसल,नंद किशोर अग्रवाल,सार्थक अग्रवाल,नवनीत बंसल, आलोक अग्रवाल, पंकज अगीवल,अंकित मुनका,अंकुर मोदी, अनुज गुप्ता,अनीश पटवारी,राहुल बंसल,निलय अग्रवाल,राहुल चौधरी,रमेश अग्रवाल एवं मंच के अन्य सदस्यों की उपस्तिथि रही।