झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

झारखंड के सरायकेला खरसावां ज़िला के गम्हरिया में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. हालांकि, रेलवे की ओर से घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
सरायकेला खरसावां: झारखंड के सरायकेला जिले में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना देर रात गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकाले के गम्हरिया होते हुए नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी इसी बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करते समय चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद सभी शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है
टाटानगर आरपीएफ को दी गई जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही टाटानगर आरपीएफ मौके पर पहुंची है, जिसके बाद रेलवे द्वारा सभी शवों को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है. फिलहाल पूरी घटना रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. घटना रेलवे पोल नं. घटना 260/20 के पास की है, जहां डाउन रेलवे लाइन पर 3 और अप रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा मिला है. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस शवों को ट्रैक से हटाने का काम कर रही है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद इलाके में दुख का माहौल है.