झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह जमशेदपुर का 33 वाॅ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास संपन्न हुआ

जमशेदपुर- डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह जमशेदपुर का 33 वाॅ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंटी सिंह (समाजसेवी) एवं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार रजक (मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक बारीडीह शाखा )थे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन कर किया गया। उदघाटन सत्र में बच्चों द्वारा मनमोहक ड्रिल डांस प्रस्तुत किया गया जिसकी उपस्थित सभी छात्र अभिभावक ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि बंटी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि असफलताओं से कभी घबराना नहीं चाहिए जो गिरते हैं वही उठते हैं और मंजिल को पाते हैं जीवन में धैर्य को हमेशा साथ में रखकर चलना चाहिए और मेहनत करते रहेंगे तो मंजिल एक न एक दिन आप अवश्य पाएंगे।
विशिष्ट अतिथि विजय रजक ने भी संबोधित करते हुए कहा बच्चों को देखकर अपना बचपन याद आ गया आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों का भविष्य है ठीक उसी तरह खेल के क्षेत्र में भी बच्चों का भविष्य है और बच्चे इसमें अपना भविष्य सवार सकते हैं।
इसके पहले विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित अभिभावक का स्वागत करते हुए नववर्ष की बधाई दी एवं वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले एवं वर्ग 8 ,9 के सभी छात्र जो की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की एवं प्रत्येक वर्ष होने वाले खेलकूद के महत्व को बताया कि जीवन में जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही स्वस्थ रहने के लिए मानसिक विकास के लिए खेलना भी जरूरी है।
रेड हाउस 26 पदक जीत कर ओवरऑल चैंपियन हुआ। ब्लू हाउस 20 पदक के साथ रनर बना।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता कुमारी एवं अर्चना दास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत राय ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्राओं की सूची संलग्न है।