झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्कृष्ट कार्य के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुरस्कार, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल करेंगी सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुरस्कार, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल करेंगी सम्मानित

सरायकेला की उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.
सरायकेला: जिला की उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से यह सम्मान प्रदान की जाएगी. राज्य के मंत्रीमंडल (निर्वाचन) निगरानी विभाग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार की अध्यक्षता में गठित कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर यह घोषणा की गई है. जिला में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों का समय पर निष्पादन और उत्कृष्ट समन्वय के लिए राज्यपाल की ओर से यह सम्मान दिया जाएगा. सरायकेला-खरसावां जिला को मिले इस सम्मान पर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने काफी मेहनत और लगन से कार्य किया है, यह उसी का प्रतिफल है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए प्रियंका सिंह को साधुवाद दिया है.
एसडीओ राम कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सीओ धनंजय, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे