झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग से सम्बंधित समीक्षा बैठक

उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग से सम्बंधित समीक्षा बैठक

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में एनएच 33 एवं पथ निर्माण विभाग के विभिन्न परियोजना अन्तर्गत जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किये जा रहे भू अर्जन कार्य की प्रगति हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला अन्तर्गत चल रहे भू अर्जन कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई एवं अर्जनाधिन भूमि जिसमें एनएच 33, पिताजुड़ी से गुडाबान्दा पथ, कोवाली से लईलमघाटी तक पथ निर्माण, गुडा जियान धालभूमगढ़ पथ, बॉस्दा से पथरा पथ और कोवाली से डुमरिया पथ के प्रभावित रैयतों से प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। साथ ही मुस्तवा प्लॉट(सर्वे के समय मे जिस जमीन का कोई दावेदार सामने नहीं आते) को चिन्हित करने के लिए सम्बन्धित अंचल अधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया विवादित जमीन के संबंध में समयबद्ध तरीके से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समाधान का निर्देश दिया गया। वंशावली सत्यापन का कार्य किस अंचल में कितना लंबित है इसकी साप्ताहिक समीक्षा का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अन्य सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधियों को भी अपने स्तर से प्रभावित रैयतों से मुआवजा हेतु आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि संबंधित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान किया जा सके। बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र गगरई, एनएच 33 के प्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता तथा अन्य विभागीय कर्ई लोग उपस्थित थे।
*=============================*