झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी देश और झारखण्डवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की अनेक-अनेक शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें, यही कामना करता हूँ।*
================
*===========================*
*जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनी कांत मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोक सम्पत्ति एप्लीकेशन की प्रविष्टि की समीक्षा की गई । सभी सम्बंधितों को शत प्रतिशत प्रविष्टि सत्रह अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ पूर्व मुखिया से सम्बन्धित अभिलेख चार प्रपत्र में अविलंब उपल्ब्ध करने का भी निर्देश दिया गया । वीडियो कांफ्रेंसिंग से डीपीएम जिला परिषद राजू झा सहित पटमदा, पोटका एवं बोड़ाम के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सचिव/ प्रभारी पंचायत सचिव तथा अन्य सम्बंधित जुड़े थे
*============================
**=======================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सिरम टोली रांची स्थित सरना स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर सिरम टोली रांची स्थित सरना स्थल पर पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ईश्वर से राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल, चैत्र नवरात्रि, रमजान, पहला बैशाख सहित अन्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य की जनता से अपील किया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सावधानी अवश्य बरतें। स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों का भी विशेष ख्याल रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की स्थिति में भी हमें परंपरा को अक्षुण्ण रखना है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा अनुपालन करें। पर्व-त्यौहार अपने घरों पर रहकर ही मनाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी परंपरा को सीमित संसाधनों के बीच आगे ले जाना हमारा कर्तव्य है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री मधुपुर दौरे से वापस रांची लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे सिरम टोली स्थित सरना स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री को सरना स्थल पर पाहन रोहित हंस ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी।*
=========================
*=============================*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान

कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम द्वारा जनसाधारण के बीच मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर, नगर निकाय पदाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी द्वारा हाट बाजार, दुकान और अन्य सार्वजनिक स्थलों में सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज जिले में मास्क चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को दंडित करते हुए जुर्माना की राशि वसूलने के साथ साथ मास्क पहनने की सख्त चेतावनी दी गयी। इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा मास्क पहनने एवं सामजिक दूरी का अनुपालन करने की आमजनों से अपील की गयी । साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार पदाधिकारियों द्वारा हाट बाजारों को खुले स्थानों/मैदान में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई ।
जमशेदपुर सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा गोविंदपुर हाट बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते पाये जाने पर 5 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया । साथ ही जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने साक्ची में 9 दुकानों को 72 घंटे के लिए सील करने की कार्रवाई की। उक्त सभी दुकानों में भीड़ ज्यादा होने तथा स्टाफ व ग्राहक के मास्क नहीं पहनने को लेकर ये कार्रवाई की गई । पोटका सीओ इम्तियाज अहमद ने हाता चौक में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए 3 दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते पाये जाने पर सील किया । जमशेदपुर सदर सीओ अमित श्रीवास्तव द्वारा भी भीड़ ज्यादा होने व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने पर 1 दुकान को सील किया गया है ।
चाकुलिया में बीडीओ देवलाल उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद द्वारा सोनारी/कदमा में हाट बाजार, बहरागोडा बीडीओ व अन्य सभी बीडीओ/सीओ/इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई । साथ ही हाट बाजारों को कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम को लेकर खुले मैदान में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई ।

*=============================*
*=======================*

*एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन में चलाया मास्क चेकिंग अभियान, यात्रियों को मास्क पहनने की दी सख्त चेतावनी*

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा टाटा नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और तथा निकास द्वार पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। साथ ही साथ यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया गया एवं मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अपर जिला दंडाधिकारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण का दूसरा चक्र सक्रिय है तथा जानलेवा कोरोना वायरस से खुद और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें । उन्होंने रेल यात्रियों से अपनी बारी आने पर कोविड-19 का वैक्सीन लेने का भी अपील किया।
*=============================*