झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त की अध्य्क्षश्ता में क़ृषि, पशुपालन, मत्स्य,जेएसएलपीएस एवं पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक हुई

उपायुक्त की अध्य्क्षश्ता में क़ृषि, पशुपालन, मत्स्य,जेएसएलपीएस एवं पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक हुई

सरायकेला खरसावां :समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, जेएसएलपीएस एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रखंडवार कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने का निर्देश दिए। सर्वप्रथम क़ृषि विभाग का समीक्षा करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को ई-केवाईसी में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा एटीएम बीटीएम को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य प्रगति का प्रत्येक माह समीक्षा करने का निर्देश दिए। वहीं योग्य लाभुकों के बीच बीज वितरण एवं क़ृषि सहायक उपकरण वितरण करने का निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने मत्स्य विभाग का समीक्षा करते हुए मछली बाजार विकसित करने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य कृषकों के बीच पशु का वितरण करने, जेएसएलपीएस का समीक्षा करते हुए वन पीए फाउंडेशन कराने इसकी विवरणी कार्यालय में उपलब्ध कराने एवं सभी प्रखंडों में 5 से 10 सक्सेस स्टोरी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल का समीक्षा करते हुए जानवरों एवं हिंदू बेड़ा में संचालित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं ऑडिओ प्लस में सुधारात्मक प्रगति लाने वहीं एमबीएस के तहत 80000 परिवार को नव जून से जोड़ने संबंधित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईडीडीएस संदीप कुमार दौराइबुरु एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे
*=============================*