झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी परियोजना से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत correction que एवं 3rd installmemt में लंबित आवेदनों को समाप्त करने के लिए आठ दिसंबर तक निर्देश दिया गया। आँगनबाड़ी Rapid Reporting system में मासिक प्रगति प्रतिवेदन की प्रविष्टि आठ दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया।
मुसाबनी परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका तरविंदर कौर को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण करने को कहा गया एवं उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया।
सुकन्या योजना अंतर्गत एससीपी अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण नहीं होने वाले प्रखंडों को जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया में आम सभा पूर्ण करते हुए सुस्पष्ट मंतव्य सहित प्रस्ताव जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।कुपोषण उपचार केंद्र में अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केंद्र रेफर किया जाना एवं किसी भी परिस्थिति में बेड खाली नहीं रहे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
*=============================*