झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तुम समझो या न समझो

तुम समझो या न समझो
******************
ये दुनिया हम सबकी भाई, तुम समझो या न समझो
राम सभी के कृष्ण कन्हाई, तुम समझो या न समझो

लहु हमारा एक रंग का इक समान ही दिखते हम
फिर क्यों आपस में रुसवाई, तुम समझो या न समझो

समझ नहीं जागीर ये दुनिया आते जाते रहते हम
बस कर्मों की शेष कमाई, तुम समझो या न समझो

गद्दी उसने तुझे सौंप दी जो गुरबत में जीते हैं
राजा साबित हवा हवाई, तुम समझो या न समझो

है गवाह इतिहास हमारा आमलोग जग जाते जब
कितनों को औकात दिखाई, तुम समझो या न समझो

वक्त से पहले चलो संभल के या पछताओ आगे भी
जाग उठी सचमुच तरुणाई, तुम समझो या न समझो

अलख जगाना काम कलम का लाखों सुमन कलम थामे
फिर मत कहना आग लगाई, तुम समझो या न समझो

श्यामल सुमन