झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

त्रिवेणी कांत ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट हजारीबाग के तत्वाधान में आज श्री हित नाथ झा की अध्यक्षता में हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक व कवि और संपादक भारत यायावर के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया

त्रिवेणी कांत ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट हजारीबाग के तत्वाधान में आज श्री हित नाथ झा की अध्यक्षता में हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक व कवि और संपादक भारत यायावर के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया ट्रस्ट के सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि त्रिवेणी कांत ठाकुर साहित्य सम्मान जो विगत छह वर्षों से दिया जा रहा है यह यायावर जी की ही सोच थी उन्ही के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम आयोजित की जाती थी वह मेरे गुरु भी थे उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति के अलावे हजारीबाग हिंदी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति हुई है अन्य वक्ताओं ने भी अपने उदगार व्यक्त किए सभा की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष हित नाथ झा ने कहा कि भारत जी का व्यक्तित्व अखिल भारतीय था और इनके लेखन से हजारीबाग का नाम संपूर्ण भारत और विदेशों में भी फैला गत वर्ष ही भारत जी को हिंदी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए त्रिवेणी कांत ठाकुर साहित्य सम्मान से नवाजा गया था