झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जतायी चिंता, कहा- होनी चाहिए जांच

ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जतायी चिंता, कहा- होनी चाहिए जांच

तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 60 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस दौरान कहीं-कहीं पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई. इसको लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि लाल किला के आस पास जो भी कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जांच होनी चाहिए.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. हालांकि, इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी घटीं. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाल किला पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, कहीं-कहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. इसको लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चिंता जाहिर की है.
राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला के आस पास जो भी कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. तमाम किसान संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने भी कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. किसान ट्रैक्टर रैली में किसने माहौल खराब करने की कोशिश की और पुलिस के साथ किसने झड़प की, इसकी जांच होनी चाहिए.

इसके अलावा मनोज झा ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए बाहरी लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं. इसका निष्पक्ष जांच हो. आज जो भी हुआ गलत है, लेकिन इसके चलते सभी किसानों को बदनाम किया जाए यह ठीक नहीं है.

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 60 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. हालांकि ट्रैक्टर रैली के दौरान हालात बेकाबू होने की वजह से दिल्ली में कई जगह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया. कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.