झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तीरंदाजी विश्व कप: झारखंड की खिलाड़ियों का एक बार फिर बजा डंका, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

तीरंदाजी विश्व कप: झारखंड की खिलाड़ियों का एक बार फिर बजा डंका, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

पेरिस में खेली जा रही विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीसरे चरण में रविवार का दिन दीपिका के लिए खास रहा. पहले चरण में जहां रिकर्व में दीपिका और झारखंड की तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर स्वर्ण पदक जीता है. तो वहीं मिक्स डबल रिकॉर्ड प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दीपिका ने अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर रविवार को दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
रांची: झारखंड की तीन तीरंदाजों दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कमालिका बारी ने पेरिस में तिरंगा लहराया है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया. महिला रिकर्व टीम ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता. झारखंड के खेल प्रेमियों के साथ-साथ ओलंपिक एसोसिएशन और तीरंदाजी संघ ने इसे लेकर शुभकामनाएं दी है.
विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता की रिकर्व स्पर्धा का फाइनल मुकाबले में भारतीय तीरंदाजो ने मेक्सिको को पांच सेट के मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. इससे पहले इसी हफ्ते भारतीय महिला टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और इस सदमें से उबरते हुए इन्होंने आज विश्व में अपना लोहा मनवाया है. झारखंड की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कमलिका बारी ने विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर अपने आप को और भारतीय तीरंदाजी को साबित कर दिया. इस उपलब्धि के बाद दीपिका के माता-पिता के साथ साथ खेल प्रेमियों और तीरंदाजों की ओर से तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई है.
पहले चरण में जहां रिकर्व में दीपिका और झारखंड की तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर स्वर्ण पदक जीता है. तो वहीं, मिक्स डबल रिकॉर्ड प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दीपिका ने अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर रविवार को दूसरा स्वर्ण पदक जीता. दीपिका और अतनु की जोड़ी ने नीदरलैंड की जोड़ी को 5-2 के सेट के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.
इन खिलाड़ियों की जीत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा ‘तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली झारखण्ड की बेटियों -दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. पूरे देश और राज्य को आप पर गर्व है. जय झारखंड’

*सीसीटीवी में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी*

धनबाद में व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने बमबाजी की. जिसमें व्यवसायी के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धनबाद: रंगदारी की मांग को लेकर जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने बमबाजी कर एक बार फिर से दहशत फैला दी है. कतरास थाना क्षेत्र के भगता मोहल्ला स्थित व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर अमन सिंह के गुर्गों की ओर से बमबाजी की गई. तीन बम अपराधियों ने फेके. बमबाजी में दरवाजे पर लगे शीशे क्षतिग्रस्त हो गए है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दो जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. बमबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बताया जा रहा है कि संजय लोयलका और उनका पूरा परिवार घर के अंदर था. अचानक से बाहर से जोरदार आवाज आई. जिसके बाद सभी डर गए. थोड़ी देर में आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए. बाहर झांककर देखा तो बमबाजी के कारण दरवाजे का शीशा क्षतिग्रस्त हो चुका था. दो जिंदा बम भी मौके पर मिले. इसके साथ ही अपराधियों की ओर से एक लेटर भी दरवाजा पर छोड़ा गया. लेटर में लिखा था कि ‘यदि रंगदारी नहीं दिए तो वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान की तरह ही अंजाम भुगतना पड़ेगा’.
संजय लोयलका ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले भी व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था. जिसमें कहा जा रहा था कि वह शूटर अमन सिंह का आदमी छोटू सिंह बोल रहा है. इसके बाद संजय ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी. घटना के बाद परिवार और इलाके में दहशत का माहौल है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो जिंदा बम मौके से बरामद किया है. कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि तीन बम चलाए गए हैं. दो जिंदा बम बरामद किया है. पूर्व में अमन सिंह के गुर्गे की ओर से फोन की गई थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने की थी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.