झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तीन जुलाई को पुजा होगी तथा चार जुलाई को दिन के पूर्वाह्न 12:30 बजे से लेकर रात्री 11:00 बजे तक विधायक कार्यालय बारीडीह से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा की प्रत्येक वर्ष गुरू पुर्णिमा के दिन रामार्चा पुजा का आयोजन किया जाता है. पुजा के अगले दिन सावन प्रारंभ होता है और इस दिन भगवान शंकर का रूद्राभिषेक होता है और दोपहर से रात तक प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस पुजा में अधिक से अधिक लोगों तक सभी संपर्क सूत्रों के माध्यम से निमंत्रण भेजा जाता है. किंतु किसी से भी विशेष आग्रह नहीं किया जाता है अपितु लोग इसकी सूचना मिलने पर अपनी स्वेच्छा से इस पुजा में शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने पधारते हैं इसलिए पुजा के महत्व देते हुए सभी को हम केवल सूचनार्थ हेतु निमंत्रण देते है.

इस पूजा में भगवना श्री राम के साथ-साथ उसके सभी परिवार के लोग, वन यात्रा के दौरान तथा रावन को युद्ध में परास्त करने तक जो भी इनके सहयोगी रहे उन सभी की पुजा होती है. येही इस पुजा की विशेषता है.
श्री राय ने कहा की हमारी यही कामना रहती है की भगवान श्री राम के व्यक्तित्व से जो भी लोगों को सिख मिलती है हम उसे इस पुजा के माध्यम से स्थायित्व प्रदान करें और पुजा में जो लोग भी आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं उनके प्रति हमारे मन में अत्यंत संतोष होता है.
जमशेदपुर के स्थानीय पुरोहित विनोद पांडेय, बेगूसराय के पंडित रविकांत ठाकुर का पुजा संपन्न कराने में अहम योगदान रहता है. इस वर्ष शहर के सभी मंदिरों के पुजारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
प्रेस मिडिया को भी विशेष रूप से पुजा के लिए आमंत्रित किया गया है. मिडिया के सहयोगी मित्र भी इस पूजा के अंग है. पुजा में सभी लोग अपनी स्वेच्छा से बैठ कर अनुष्ठान कर सकते हैं. कल दो जुलाई को पुजा की तैयारी की जाएगी और तीन जुलाई को पुजा होगी तथा चार जुलाई को दिन के पूर्वाह्न 12:30 बजे से लेकर रात्री 11:00 बजे तक विधायक कार्यालय बारीडीह से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. हम पुजा और प्रसाद में पधारने वाले सभी लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, मंजु सिंह, सुधीर सिंह, आकाश शाह, प्रकाश कोया, गणेश चंद्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.